उदयपुर नगर निगम का एक्सईएन 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पार्कों के रखरखाव एवं संरक्षण के बकाया बिल की राशि के भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत
उदयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी)उदयपुर की स्पेशल यूनिट ने गुरुवार को नगर निगम के अधिशासी अभियंता(एक्सईएन)अवैश मोहम्मद को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसने यह राशि उदयपुर के पार्कों की रखरखाव एवं संरक्षण करने वाली एजेंसी के संचालक से उसके बकाया बिल की राशि के भुगतान के एवज में मांगी थी।
पुलिस उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि उदयपुर के कुछ पार्कों के रखरखाव एवं संरक्षण करने वाली एजेंसी भगवती मेहता एण्ड पार्टी के संचालक भगवती मेहता ने नगर निगम उदयपुर के अधिशासी अभियंता अवैश मोहम्मद के खिलाफ 50 हजार रुपए की रिश्वत की शिकायत की थी। उसने बताया कि शहर के पार्कों के रखरखाव एवं संरक्षण के कार्य के बिलों के 8 लाख रुपए का भुगतान लिया जाना था। जिसे जारी करने के एवज में अधिशासी अभियंता ने दस फीसदी राशि रिश्वत के रूप में मांगी थी। इसमें से कुछ राशि वह पहले ही ले चुका था तथा बाकी पचास हजार रुपए लेकर गुरुवार को नगर निगम कार्यालय बुलाया था। जैसे ही अधिशासी अभियंता अवैश मोहम्मद ने रिश्वत के पचास हजार रुपए लिए, उसी समय संकेत मिलते ही एसीबी की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में वहां पहुंची और अवैश मोहम्मद को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि अधिशासी अभियंता के कार्यालय में उन सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है जो वित्त जारी किए जाने संबंधी हैं। साथ ही उसके उदयपुर स्थित आवास पर भी एसीबी की एक अन्य टीम भेजी गई है और वहां तलाशी की जा रही है। एसीबी अधिकारियों ने आशंका जताई कि उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी सामने आ सकता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!