उदयपुर। परशुराम चौराहा स्थित उदयपुर मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने एमपीयूएटी कैंपस स्थित इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में आयोजित प्रथम रे कप स्टेट कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 स्वर्ण, 7 रजत और 6 कांस्य समेत कुल 27 पदक जीते एवं रनर अप की ट्रॉफी जीत उदयपुर को गौरवान्वित किया।
एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक व संस्थापक सेंसई पंकज चौधरी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
गोल्ड मेडलिस्ट- हरिका यादव, दिया मेनारिया, प्लाक्षा विश्नोई, अक्षिता वर्मा, तन्वी गुर्जर, लक्षिता सुथार, लक्षिता सालवी, भव्यांश मेनारिया, जयांश मेनारिया, संयम पटेल, आराध्य चौधरी, युवान पालीवाल, दिलीप सिंह सारंगदेवोत, अर्पिता शर्मा
सिल्वर मेडलिस्ट-
आरुषि तावड, अथर्व नागदा, ऋषभ मोग, प्रिंस चौधरी, भव्यांशु सिंह, हीत वर्मा, हिमांगी शाह
ब्रॉन्ज मेडलिस्ट-तन्वी पंड्या, उमा सुथार, सक्षम नागदा, उत्कर्ष मेनारिया, कार्तिक धिंग, मुकुंद पटेल
सभी खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रशिक्षक पंकज चौधरी ने खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है।
