उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल 206 की ओर से फिल्ड क्लब में 11 अक्टूबर से 12 अक्टूबर को दो दिवसीय मेगा ऑटो एक्स्पो का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देश के नामचीन टू व्हीलर,फाॅर व्हीलर एंव इलेक्ट्रिक कम्पनियंा भाग ले रही है।एक्स्पो का समय प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक का रहेगा।
चेयरमैन विशाल शाह ने बताया कि इस मेगा ऑटो एक्स्पो में अभी देश के नामचीन बीस ब्राण्ड जुड़ चुके हैं जिनमें मर्सीडीज, जावा, होण्डा जैसे कार और टू व्हीलर के ब्राण्ड शामिल हैं। इसके साथ ही यहां पर कई विन्टेज कारें और नये पुराने ब्राण्ड भी देखने को मिलेंगे। इस मेगा ऑटो एक्स्पो से जो भी आय होगी उसे राजकीय स्कूलों में कक्षा-कक्षों के निर्माण में लगाया जाएगा। राउण्ड टेबल इण्डिया का मुख्य कार्य ही यही है कि जिन सरकारी स्कूलों में कक्षा- कक्षों की कमी है या जो कक्षा-कक्ष जर्जर अवस्था में हो गये हैं वहां आवश्यकता के अनुसार कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाया जाता है।
वाइस चेयरमैन मोहित सिंघवी ने बताया कि राउण्ड टेबल इण्डिया के सामने इस तरह स्कूलों की और से डिमाण्ड आती है, उसे हमारी टीम वेरीफाई करती है, उसके बाद वहां पर हम कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाते हैं। कक्षा-कक्षों के निर्माण से पूर्व सरकार से अनुमति लेते हैं और बाकायदा हमारा सरकार के साथ एमओयू होता है। राउण्ड टेबल इण्डिया कक्षा-कक्षों के निर्माण के दौरान सामग्री के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करता है। क्वालिटी और उनकी मजबूती पर हमारा खास ध्यान रहता है। उन्होंने कहा कि हमारें द्वारा निर्माण करवाये गये कक्षा-कक्ष इतने मजबूत होते हैं कि दस साल बाद भी उन पर एक मंजिल और खड़ी की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि राउण्ड टेबल इण्डिया के इस प्रोजेक्ट के तहत दो कक्षा-कक्षों का निर्माण रोजाना होता है। अब तक राउण्ड इण्डिया कक्षा-कक्षों के निर्माण पर पांच सौ पचास करोड़ रूपये खर्च कर चुका है। उदयपुर में अभी उनके दो प्रोजेक्ट चल रहे हैं। एक प्रोजेक्ट बलीचा में चल रहा है। अब तक राउण्ड टेबल इण्डिया की ओर से विभिन्न सरकारी स्कूलों में 160 कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाया जा चुका है। अब नये प्रोजेक्ट के लिए फण्ड एकत्रित करने के लिए इस मेगा एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इससे जो भी आय होगी वह अगले प्रोजेक्ट में होने वाले कक्षा-कक्षों के निर्माण में काम में ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि राउण्ड टेबल इण्डिया युवाओं के लिए बनाया गया संगठन है। इसी कारण से 40 की उम्र के बाद इसके सदस्यों को रिटायर होना पड़ता है। जो भी नये युवा इससे जुड़ते हैं वह पुराने सदस्यों के अनुभवों का लाभ लेते हुए उनके निर्देशन में काम करते हैं। चालीस के बाद रिटायर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चालीस की उम्र तक युवाओं में अलग तरह का जोश ओर जज्बा होता है। उनमें नये- नये आईडियाज होते हैं। ताकि उन्हें अपना नया कुछ करने का मौका मिले। इसी उद्देश्य को लेकर राउण्ड टेबल इण्डिया हर बार कुछ नया ही करता है। राउण्ड टेबल इण्डिया की महिला विंग भी है जिसे लेडिज सर्कल इण्डिया के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर सिमरनजीतसिंह,दीपक जोधावत,सन्नी मोदी व असीम बोलिया मौजूद थे।
उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल का दो दिवसीय ओटो एक्सपो 11 से
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                