प्री-टीन, सब-जूनियर और जूनियर वर्ग की 13वीं नेशनल पेनकेक सिलाट चैम्पियनशिप 2025 सम्पन्न
उदयपुर। कर्नाटक के कोप्पल जिला स्टेडियम, कोप्पल में आयोजित 5 दिवसीय 13वीं नेशनल पेनकेक सिलाट चैम्पियनशिप में उदयपुर के खिलाड़ियों ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में उदयपुर के खिलाड़ियों ने एक रजत और पाँच काँस्य पदक अपने नाम किए।
उदयपुर डिस्ट्रिक्ट पेनकेक सिलाट एसोसिएशन के सचिव हरीश कुमार सांवरिया ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारतीय खेल प्राधिकरण और खेलो इंडिया से मान्यता प्राप्त इंडोनेशियन मार्शल आर्ट खेल पेनकेक सिलाट की। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उदयपुर से 15 खिलाड़ियों ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें से 6 खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में मेडल जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया।
उन्होंने बतासा कि लेखाश कावड़िया-मकान (बालक वर्ग) 40-42 किग्रा में रजत पदक,दिव्यांश शर्मा -मकान (बालक वर्ग) 20-22 किग्रा में काँस्य पदक, प्रांशी प्रजापत-प्री-टीन (बालिका वर्ग) 30-32 किग्रा में काँस्य पदक,कुवीरा व्यास-प्री-टीन (बालिका वर्ग) 42-44 किग्रा में काँस्य पदक,भव्या हंडेरिया-सब-जूनियर (बालिका वर्ग) 54-57 किग्रा में काँस्य पदक,सनाया जैन- जूनियर (बालिका वर्ग) 67-71 किग्रा में काँस्य पदक प्राप्त किये।
हरीश कुमार सांवरिया ने बताया की इस प्रतियोगिता मे पुरे भारतवर्ष से अलग अलग राज्यों के लगभग 1500 बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया। इन विजेताओं की उपलब्धि ने न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है। पदक जीतने पर सभी खेल के पदादिकारीयो,पेरेंट्स और खेल के खिलाड़ियों द्वारा बधाई दी गई।
कोप्पल में दमदार प्रदर्शन, उदयपुर ने दिलाए राजस्थान को 1 रजत और 5 काँस्य पदक
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                