विश्व के रोमांटिक शहरों में उदयपुर चौथा

उदयपुर। विश्व के सर्वाधिक रोमांटिक शहरों में उदयपुर को चौथा स्थान मिला है। देश के कई शहरों के दौड़ में शामिल होने के बावजूद यह सम्मान इकलौते उदयपुर के हाथ लगा है। इससे पहले जुलाई-2021 में ‘प्लेनेट डी’ की ट्रैवल लिस्ट ‘दी 16 मोस्ट रोमांटिक सिटीज ऑन अर्थ’ में भी उदयपुर चौथे नंबर पर रहा था।
ट्रैवल पोर्टल ‘प्लेनेट डी’ ने हाल ही विश्व के रोमांटिक 17 शहरों की सूची जारी की है। जिसमें भारत के दर्जनों पर्यटक शहर दौड़ में होने के बावजूद देश के इकलौते शहर उदयपुर को विश्व में चौथा स्थान दिया है। जबकि पहले नंबर पर फ्रांस का पेरिस, दूसरे पर इटली का वेनिस और तीसरे स्थान चीन का हांग्जाे शहर शामिल है।
ट्रैवल पोर्टल ‘प्लेनेट डी’ की ओर से जारी सूची में उदयपुर की उन खासियतों का जिक्र किया गया, जिसकी वजह से इसका चयन किया गया। जिसमें यहां की मेहमानवाजी, इंद्रधनुषी संस्कृति, झीलें, पहाड़ और हेरिटेज का जिक्र शामिल है। इसी के चलते उदयपुर को घूमने तथा देखने के लिए देश-दुनिया के लाखों पर्यटक हर साल यहां आते हैं। इससे पहले जुलाई-2021 में ‘प्लेनेट डी’ की ट्रैवल लिस्ट ‘दी 16 मोस्ट रोमांटिक सिटीज ऑन अर्थ’ में उदयपुर चौथे नंबर पर रहा था।
बताया गया कि विश्व के रोमांटिक शहरों में अमेरिका का सेन फ्रांसिस्को, कनाड़ा का क्यूबेक सिटी, दक्षिणी अफ्रिका का केपटाउन, आस्ट्रेलियाका मेलबोर्न, आयरलैण्ड का डबलिन, मोरक्को का माराकेश, ब्राजील का रियो डी जनेरियो, जापान का क्योटो, यूएसए का न्यूयार्क सिटी, इटली का रोम, कनाड़ा का नियाग्रा फॉल्स, स्पेन का बार्सिलोना और ग्रीस का एथेंस शहर शामिल हैं।
उदयपुर के विश्व के रोमांटिक शहरों में गिनती किए जाने पर पर्यटन विभाग की निदेशक शिखा सक्सेना का कहना है कि एक महीने में यह दूसरी सफलता है, जब उदयपुर को विश्व के प्रमुख पर्यटन शहरों में गिना गया है। इससे ना केवल उदयपुर बल्कि राजस्थान में पर्यटकों की वृद्धि होगी।
घाट-महलों वाले उदयपुर में राजसी वैभव, झील किनारे हर शाम रूमानी
ट्रैवल पोर्टल ने लिखा है कि उदयपुर भारत के सबसे रोमांटिक शहरों में से एक है। यहां के सुखद लोकेशन इसे वास्तव में अद्भुत बनाते हैं। महलों-मंदिरों, घाटों और हवेलियों के गोखड़ों (झरोखों) के साथ यह राजसी वैभव लिए है। ब्लॉगर्स आगे लिखते हैं- हमने झील के नजारों वाले झरोखों पर भोजन किया… इससे ज्यादा रोमांटिक कुछ कह नहीं सकते।
23 बेस्ट लोकेशन में भी उदयपुर शामिल
अंतरराष्ट्रीय बिजनेस मैगजीन ने साल 2023 में घूमने के लिए दुनियाभर के 23 बेस्ट लोकेशन की सूची में उदयपुर का नाम शामिल किया था। जबकि चार अप्रेल को ट्रैवल पोर्टल ‘ट्रैवल ट्राइंगल’ ने मई में राजस्थान में सैर के लिए 7 डेस्टिनेशन के नाम जारी किए। इनमें उदयपुर से फतहसागर और पिछोला झील को दूसरे व तीसरे नंबर पर रखा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!