उदयपुर कलक्टर श्री नमित मेहता को मिलेगा सिल्वर एलिफेंट अवार्ड

नेशनल एडल्ट अवार्ड प्रजेंटेशन सेरेमनी 26 नवम्बर को लखनऊ में
उदयपुर, 24 नवम्बर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय की ओर से नेशनल एडल्ट अवार्ड प्रजेंटेशन सेरेमनी 26 नवम्बर को राजभवन, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन डायमंड जुबली समारोह एवं 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी के ग्रैंड फिनाले के तहत होगा।
समारोह में वर्तमान उदयपुर कलक्टर एवं तत्कालीन पाली कलक्टर श्री नमित मेहता को वर्ष 2022-23 के लिए प्रतिष्ठित सिल्वर एलिफेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। पाली में आयोजित राष्ट्रीय जम्बूरी में उनकेउत्कृष्ट नेतृत्व, प्रबंधन और उल्लेखनीय सेवाओं के लिए यह सर्वाच्च वयस्क सम्मान दिया जा रहा है। राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त डॉ. के.के. खंडेलवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा 26 नवम्बर को अपराह्न 3 बजे राजभवन, लखनऊ में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

देशभर से चुनिंदा हस्तियों को मिलेगा अवार्ड-
समारोह में वर्ष 2022-23 के लिए देशभर से चयनित वयस्क स्काउट/गाइड लीडर्स को सिल्वर एलिफेंट, बार टू सिल्वर अवॉर्ड तथा सिल्वर अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे। यह सम्मान राष्ट्रीय पुरस्कार समिति द्वारा असाधारण योगदान देने वालों को प्रदान किया जाता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!