उद्योग जगत में हुनरमंद युवाओं की   भारी मांग –  यू सी सी आई अध्यक्ष मनीष गलूंडिया

उदयपुर, 22 अगस्त, उद्योग जगत में हुनरमंद  तकनीशियनों की भारी मांग है । उदयपुर संभाग  व आसपास क्षेत्रों में ही हजारों हुनरमंद कार्मिकों की जरूरत है। इस मांग को देखते हुए युवा वर्ग को  स्किल डेवलपमेंट  प्रशिक्षण लेना चाहिए। यह विचार यू सी सी आई के अध्यक्ष मनीष गलुंडिया ने विद्या भवन पॉलिटेक्निक के सरस्वती मेकेट्रॉनिक्स सेंटर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए।
  सक्षम संस्थान द्वारा आयोजित इस एडवांस  प्रशिक्षण कार्यक्रम में आईटीआई उदयपुर के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के विद्यार्थी मेकेट्रॉनिक्स विधा  का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
मुख्य अतिथि गलुंडिया ने कहा कि दक्ष तकनीकीविदों के अभाव में देश की औद्योगिक प्रगति नहीं हो सकती। वहीं, युवा वर्ग के सामाजिक आर्थिक विकास लिए उन्हें रोजगार व स्वरोजगार की जरूरत है। इस दृष्टि से  हुनर प्रशिक्षण  से   उद्योग व समाज,  दोनों को लाभ मिलता है।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि , विद्या भवन के उपाध्यक्ष,  हंसराज चौधरी ने कहा कि सरस्वती सिंघल फाउंडेशन द्वारा स्थापित मेकेट्रोनिक्स सेंटर ऑटोमेशन,एडवांस प्रोडक्शन तथा आटोमेशन के क्षेत्र में उद्योग जगत को हुनरमंद युवा शक्ति उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत है।
अध्यक्षता करते हुए पॉलिटेक्निक  प्राचार्य डॉ   अनिल मेहता ने  औद्योगिक प्रक्रियाओं में आ रही नवीन तकनीकों पर  प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण प्रभारी नितिन सनाढ्य ने ट्रेनिंग मॉड्यूल्स पर जानकारी रखी। कार्यक्रम में रमेश चन्द्र कुम्हार,अमित कुशवाह,गौरांग शर्मा,  जय कान्त दवे ने भी विचार रखे।  कार्यक्रम का संचालन सक्षम संस्थान के सचिव जय प्रकाश श्रीमाली ने किया l
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!