तेज रफ्तार का कहर: सब्जी बेच रही दो महिलाओं की मौत, कार खाई में गिरी, दो युवक घायल

उदयपुर, 17 अगस्त : गोगुंदा थाना क्षेत्र के पिंडवाड़ा नेशनल हाइवे पर रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। शाम करीब साढ़े पाँच बजे सड़क किनारे सब्जी बेच रही दो महिलाओं को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों महिलाएं कार से करीब 20 फीट तक घसीटती चली गईं और फिर वाहन सहित 10 फीट गहरी खाई में गिर पड़ीं। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घसियार मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित मोड़ पर कार अचानक अनियंत्रित हो गई। वहां जमीन पर बैठकर सब्जी बेच रही मांगली बाई (50) पत्नी खेमा राम व नोजी बाई (48) पत्नी पोखरलाल गमेती इसकी चपेट में आ गईं। वाहन की रफ्तार और टक्कर का जोर इतना था कि महिलाएं कार के साथ नीचे खाई में जा गिरीं और उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया। सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी श्यामसिंह चारण मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा एमबी अस्पताल भिजवाया। मृतक महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक महिलाओं के परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि मोड़ पर वाहन तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!