तार चोरी का प्रयास: करंट लगने से दो युवकों की मौत, 72 घंटे बाद भी नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस आज करेगी अंतिम संस्कार

उदयपुर, 12 सितम्बर : जिले के गोगुंदा उपखंड क्षेत्र में बीते मंगलवार को तार चोरी के प्रयास में दो युवकों की मौत हो गई थी। जिनकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि सायरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानेर ग्राम पंचायत के भोपाखेत में मंगलवार देर रात ये हादसा हुआ था। जिसमें 33 केवी विद्युत लाइन के पोल में फॉल्ट कर केबल चोरी का प्रयास कर रहे दो अज्ञात युवकों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। सायरा थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत ने बताया कि ग्रामीणों ने बुधवार सुबह खेत में काम करने के दौरान एक युवक का शव खेत में पड़ा देखा, जबकि पास की झाड़ियों में दूसरे युवक का शव मिला। पुलिस ने मौके से रस्सी और केबल काटने के औजार भी बरामद किए हैं, जिससे पूरा घटनाक्रम स्पष्ट हो गया।

लेकिन मौत के करीब 72 घंटे बाद भी दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने युवकों के हुलिए और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर परिजनों की तलाश की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। थाना अधिकारी ने बताया कि शिनाख्त नहीं होने पर शनिवार को दोनों शवों का उदयपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतकों के परिजनों के बारे में जानकारी हो तो तुरंत सायरा थाना पुलिस को सूचित करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!