12 किलो गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार

गुजरात नंबर की कार से हो रही थी सप्लाई, पुलिस की नाकाबंदी में पकड़े गए तस्कर
उदयपुर, 23 अगस्त : जिले में अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में कोटड़ा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की। नाकाबंदी के दौरान गुजरात नंबर की एक कार को रोककर की गई तलाशी में करीब 12 किलो 650 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 22 अगस्त को कोटड़ा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान संदिग्ध दिखी कार को रुकवाकर जांच की गई। तलाशी लेने पर वाहन की सीटों के नीचे गांजे से भरे पैकेट मिले। जब्त किए गए गांजे का वजन 12 किलो 650 ग्राम निकला, जिसकी काले बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फिरदोस खान पुत्र फरीद खान निवासी शीतलामाता मंदिर कोटड़ा और विक्रम पुत्र भरत निवासी लाम्बाहल्दु कोटड़ा के रूप में हुई है। आरोपी कार के माध्यम से गांजे की सप्लाई करने की फिराक में थे।

कार्रवाई में कोटड़ा डिप्टी राजेन्द्रसिंह राठौड़, डीएसटी टीम के सीआई श्याम सिंह रत्नू और थानाधिकारी मंगलाराम अपनी टीम सहित मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह गांजा कहां से लाया गया और किसे सप्लाई किया जाना था। साथ ही तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जांच भी की जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!