राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत दुपहिया वाहन रैली का आयोजन

सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
उदयपुर, 12 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (1 से 31 जनवरी) के तहत सोमवार को जिला पुलिस, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा आधार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर शहर में एक भव्य दुपहिया वाहन रैली का आयोजन हुआ। रैली का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा। वहीं चेतक सर्कल स्थित सूचना केन्द्र में सड़क सुरक्षा आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी हुआ। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माननीय न्यायाधीश श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का योगदान जरूरी है। सामूहिक प्रयासों से ही हम सड़कों को सुरक्षित बना सकते हैं। यातायात पुलिस उपाध्यक्ष अशोक आंजना ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उदयपुर शहर में सड़क दुर्घटनाओं की दर में कमी आई है, जो प्रशासन और नागरिकों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सुरक्षित वाहन चालन प्रणाली का पालन करें।

जिला परिवहन अधिकारी मुकेश डाड ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सड़क सुरक्षा नियमों से सीख लेकर सुरक्षित यात्रा को अपनी प्राथमिकता बनानी चाहिए। रैली के माध्यम से शहरवासियों को यह संदेश दिया गया कि “सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें” ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का मूल उद्देश्य है।

इससे पूर्व आयोजित रैली में महिला कालिका पेट्रोल टीम एवं यातायात पुलिस के जवान दुपहिया वाहनों पर सवार होकर हाथों में सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेशों की तख्तियां लेकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरे और आमजन को सुरक्षित वाहन चलाने का संदेश दिया। आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने बताया कि इस तरह की रैलियों के माध्यम से आमजन, विशेषकर युवाओं को सड़क सुरक्षा से जोड़ना सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक युवा वर्ग प्रभावित होता है, इसलिए युवाओं में सुरक्षित ड्राइविंग की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!