बैंक के सामने से 93 साल के बुजुर्ग को अगवा कर लूटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार

• घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और लूट की संपूर्ण राशि ₹50000 नगद बरामद

जयपुर 25 सितंबर। चित्तौड़गढ़ जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने 93 साल के एक बुजुर्ग को बैंक से अपहरण कर उनके साथ मारपीट कर 50,000 रुपये लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने न सिर्फ दोनों लुटेरों को पकड़ा बल्कि पूरी लूटी हुई रकम और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली हैं।
एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 4 सितंबर को महेशपुरम निवासी 93 वर्षीय मनोहर सिंह चुण्डावत अपनी पेंशन निकालने के लिए एसबीआई बैंक गए थे। उन्होंने अपने खाते से 50,000 रुपये निकाले। बैंक के बाहर ही दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें बहला-फुसलाकर अपनी मोटरसाइकिल पर बिठा लिया। वे बुजुर्ग को शहर के बाहरी इलाके, ओछड़ी से महेशपुरम की ओर जाने वाली सुनसान सड़क पर ले गए।
वहां दोनों लुटेरों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट की और उनके पास मौजूद सारे 50,000 रुपये छीनकर फरार हो गए। इस वारदात से बुजुर्ग को काफी चोटें आईं। पीड़ित के पोते राजेंद्र सिंह चुण्डावत ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी त्रिपाठी ने एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम का सुपरविजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता और सीओ दिनेश चौधरी तथा नेतृत्व कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम ने किया। पुलिस ने किसी भी तरह की देरी किए बिना तुरंत जांच शुरू कर दी।
तकनीकी साक्ष्यों से ज्यादा पुलिस टीम ने ह्यूमन इंटेलिजेंस यानी मानवीय खुफिया जानकारी पर भरोसा किया। कड़ी मेहनत और लगातार प्रयास के बाद पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान की। ये आरोपी किशन नाथ कालबेलिया पुत्र रामलाल (26) और कैलाश नाथ कालबेलिया पुत्र अमरचंद (32) हैं, जो थाना सदर क्षेत्र के लालजी का खेड़ा के रहने वाले हैं।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके पास से लूट की गई पूरी 50,000 रुपये की राशि बरामद कर ली। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें भी जब्त कर ली गईं। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!