बेसिक प्राणिक हीलिंग कोर्स की दो दिवसीय कार्यशाला

प्राणिक हीलिंग से करें नकारात्मक विचारों को दूर
लोटस हीलिंग सेन्टर उदयपुर द्वारा प्राइड होटल में आध्यात्मिक उपचार पर दो दिवसीय कार्यशाला दिनांक 9 व 10 सितम्बर को आयोजित की गई जिसमें
प्राणिक हीलिंग-चिकित्सा पद्धति पर आधारित बेसिक प्राणिक हीलिंग कोर्स की जानकारी दी गई। समूह की डायरेक्टर शर्मिला रामुका ने कहा कि प्राणिक
हीलिंग ऐसी चिकित्सा पद्धति है जो व्यक्ति की आंतरिक ऊर्जा शक्ति को सक्रिय करके विकारों को दूर करती है और व्यक्ति अलौकिक ऊर्जा से युक्त होकर नकारात्मक विचारों को दूर करने में समर्थ होता है।
प्राणिक हीलिंग की प्रशिक्षिका ट्रेनर कल्पांतिका शर्मा ने प्राणिक हीलिंग के विभिन्न चरणों पर चर्चा की और जीवनशैली को सरलतम बनाने के लिए एनर्जी को महसूस करें / समझें, स्वयं को हील करें, प्रिवेंटिव हीलिंग, ट्विन हार्ट मेडिटेशन, कर्म और क्षमा के नियम जानना एवं यौगिक क्रियाविधियों से परिचित कराया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!