कक्षा के अंदर और बाहर सीखने को बदलने के नए तरीकों को खोजेंगे
उदयपुर। दो दिवसीय विद्या वैभव अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह द अननात रिसोर्ट में 22 व 23 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। यह समारोह शिक्षा जगत में एक कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीजी हुज़ूर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ करेंगे।
श्रुतिधर आर्य ने बताया कि यह एक उद्देश्यपूर्ण सम्मेलन होगा जिसमें नियमित सम्मेलनों के विपरीत, विद्या वैभव अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन एक समाधान-संचालित मिशन पर आधारित है। प्रत्येक सत्र स्पष्ट निष्कर्षों और कार्य-बिंदुओं के साथ समाप्त होता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि बातचीत स्कूलों और संस्थानों के लिए वास्तविक बदलाव में तब्दील हो।
इस कार्यक्रम में देश के 20 राज्यों और 4 देशों के अग्रणी शिक्षक भाग लेंगे, जो दो दिनों तक चलने वाले सम्मेलन के प्रतिभागी संवाद में शामिल होंगे। वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेंगे और कक्षा के अंदर और बाहर सीखने को बदलने के नए तरीकों की खोज करेंगे।
समारोह की अध्यक्षता वैभव अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन के अध्यक्ष, शिक्षा उद्यमी और अग्रणी कंपनियों व संगठनों के संस्थापक श्रुतिधर आर्य करेंगे। विद्या वैभव शैक्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह श्रुतिधर आर्य के दिमाग की उपज है। शिक्षा की हमारी प्राचीन विरासत को शिक्षा के आधुनिक विकास के साथ मिलाने का उनका विचार विद्या वैभव अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार में परिलक्षित होता है।
वैभव अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन को सलाहकार बोर्ड के सदस्यों, कार्यकारी निदेशकों और राज्य संयोजकों के एक सक्रिय नेटवर्क द्वारा आकार दिया गया है, जो अपनी अंतर्दृष्टि को मिलाकर इसकी यात्रा का मार्गदर्शन करते हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में नए उभरते रुझानों से जुड़े उच्च-स्तरीय सत्र में हमारे समाधान-संचालित दृष्टिकोण को दर्शाते हुए कॉन्क्लेव के विज़न दस्तावेज़ का प्रकाशन होगा। उत्कृष्ट शिक्षकों और संस्थानों का सम्मान,इंटरैक्टिव कार्यशालाएँ, प्रदर्शनियाँ और पुरस्कार समारोह,उत्कृष्टता का उत्सव होगा। इसके अतिरिक्त पुरस्कारों में उन स्कूलों, शिक्षकों और संस्थागत नेताओं को शामिल किया जाएगा जिन्होंने रचनात्मकता, नवाचार और नेतृत्व के माध्यम से शिक्षा को नई परिभाषा दी है।
सीडलिंग ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स, उदयपुर इस कॉन्क्लेव का मेजबान स्कूल पार्टनर है। उदयपुर की गतिशील जोड़ी नेहा और सौरभ पालीवाल कॉन्क्लेव के लॉजिस्टिक्स और जनसंपर्क संयोजक हैं।