दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेन्स ऑफ़ डेंटल ऑन्कोलॉजी एंड रिसर्च सेमिनार सम्पन्न

शोध पत्रों में डेन्टल विद्यार्थियों ने जाना गंभीर दंत बीमारियों व उनके समाधान
उदयपुर। एशियन हेड एंड नेक कैंसर फाउंडेशन व पेसिफिक डेंटल कॉलेज, देबारी, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पेसिफिक डेंटल कॉलेज, देबारी में आज शोध पत्रों के वाचन व विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही डेंटल ऑन्कोलॉजी एंड रिसर्च 2025 पर द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्ॅफ्रेन्स सम्पन्न हुई।
आयोजन चेयरमैन डॉ. शक्ति सिंह देवड़ा ने बताया कि आज अंतिम दिन 15 शोध-पत्र प्रस्तुतियाँ, 27 पोस्टर प्रदर्शन तथा 15 वाद-विवाद (एलोक्यूशन) प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शोध पत्रों में विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी को दंत चिकित्सा विद्यार्थियों ने गंभीर बीमारियों व उनके समाधान को जाना।
कार्यक्रम को डॉ. भगवान दास राय (डीन, हॉस्पिटल), डॉ. हिमांशु गुप्ता (विभागाध्यक्ष, ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग) तथा डॉ. मोहित पाल सिंह (वाइस प्रिंसिपल) ने सम्मेलन में प्रतिभागियों व विद्यार्थियों  का मार्गदर्शन किया।
दो दिवसीय इस वैज्ञानिक सम्मेलन में विभिन्न महाविद्यालयों से आए स्नातकोत्तर विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं अध्यापकों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रतिनिधियों ने सम्मेलन की उत्कृष्ट व्यवस्था, सार्थक चर्चाओं और शैक्षणिक संवाद के अवसरों की सराहना की। ’आईसीडॉर 2025’ ने न केवल नयी शोध उपलब्धियों को सामने रखा बल्कि युवा विशेषज्ञों के बीच सहयोग और ज्ञान-साझेदारी को भी प्रोत्साहित किया।
सक्रिय सहभागिता और समृद्ध चर्चा के साथ इंटरनेशनल कॉन्फ्रेन्स ऑफ़ डेंटल ऑन्कोलॉजी एंड रिसर्च 2025’ का समापन सफलतापूर्वक हुआ, जो शैक्षणिक और चिकित्सीय समुदाय के लिए एक स्मरणीय अवसर बना।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!