उदयपुर । सिद्धी विनायक थैरेपी सेंटर द्वारा शनिवार रविवार दिनांक 21-22 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक स्थानीय बडबडेश्वर महोदव उदयपुर पर निशुल्क दर्द निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है। थैरेपीस्ट प्रदीप राव मराठा ने बताया कि शिविर में घुटना दर्द ,कमर दर्द, साइटिका, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल ,एड़ी दर्द,लकवा, फ्रोजन शोल्डर , शुगर , पेट संबंधित एवं समस्त जोड़ों का दर्द आदि रोगों से संबंधित चिकित्सा परिक्षण कर थैरेपी चिकित्सा से उपचार किया जाएगा।
बडबडेश्वर महोदव में चल रहे 54 कुण्डीय यज्ञ में आए साधु भगवन्त को अपनी चिकित्सकीय पद्धति द्वारा सेवाएं दे रहे है। आम जन को भी इसका लाभ मिले इसके लिए उन्होंनें दो दिवसीय शिविर बडबडेश्वर महोदव में लगाया है।