रात में डकैती की वारदात को अंजाम देने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

-ओगणा थाना पुलिस की कार्रवाई, पूर्व में पकड़े जा चुके हैं दो आरोपी

उदयपुर, 10 अगस्त। जिले के ओगणा थानांतर्गत गत माह रात के समय डकैती की वारदात को अंजाम देने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

एसपी योगेश गोयल के अनुसार ओगणा थानांतर्गत पंचायत समिति के गांव ढाबरा में अकेली रह रही वृद्धा जरावी बाई के घर में गत 12 जुलाई की रात्रि में चार बदमाश घुस गए और उसे डरा धमका कर घर के ताले तोड़ कर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात, सात हजार रुपए व अन्य केश राशि, मोबाइल व दो लाइसेंसी बंदूक लूट ले गए। जरावी बाई की सूचना पर सूरत से पोते मनोहरलाल ने ढाबरा गांव में भूरीलाल कुम्हार को लूट की वारदात के बारे में बताया। भूरीलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी शंकर पुत्र खेमा निवासी मालावरी ओगणा व मोहन उर्फ मोवनाराम पुत्र लाल उर्फ लालाराम निवासी कुरा महुला ओगणा को महुला के जंगल से डिटेन किया। पूछताछ में वारदात करना स्वीकार करने पर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लूट के चांदी के दो कडे व चार चूडियां बरामद की। आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इस मामले में दो आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पोक्सो एक्ट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर, 10 अगस्त। जिले के बावलवाड़ा थानांतर्गत पोक्सो एक्ट के मामले में एक साल से अधिक समय से फरार अरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पोक्सो एक्ट 2012 में एक साल से अधिक समय से फरार आरोपी सोमेश्वर असारी पुत्र मनजी असारी निवासी काटवी पहाड़ा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी लगातार अपने घर से फरार होकर आसपास के पहाड़ियों व घने जंगलों में अपना हुलिया बदलकर रहता रहा।

मारपीट, अपहरण कर लूटने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर, 10 अगस्त। जिले के कुराबड़ थानांतर्गत गत माह मारपीट व अपहरण कर कान की सोने की बाली व रुपए लूटने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गत एक जुलाई को अजबरा जावरमाइंस हाल बेडवास निवासी गोविंद सिंह पुत्र जोधसिंह रात में होटल रामबाण गया था जहां होटल स्वामी जगदीश उर्फ जग्गू व अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट व अपहरण कर सात हजार रुपए नगद व सोने की बाली लूट ली। इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए मुख्य आरोपी जगदीश उर्फ जग्गू उर्फ चोटी पुत्र पूरा निवासी भल्लों का छोटा गुड़ा कुराबड़, शंकरलाल पुत्र खेमराज निवासी भल्लों का गुडा व भगवतसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी मेड़ता मधुफला डबोक को डिटेन कर पूछताछ की। मारपीट अपहरण व लूट की वारदात स्वीकार करने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त कार जब्त की। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

गोगुंदा में कांग्रेस का रक्षाबंधन की शुभकमाना संदेश का फाड़ा पोस्टर
उदयपुर, 10 अगस्त। जिले के गोगुन्दा कस्बे में महाराणा प्रताप सर्किल बाईपास पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोगुन्दा (ए) की ओर से लगाए गए रक्षाबंधन के शुभकामना संदेश पोस्टर अज्ञात लोगों द्वारा फाड़ दिया गया। इस मामले में कांग्रेस कमेटी ने पोस्टर फाडने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

ब्लॉक कांग्रेस की ओर से रविवार को ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह चदाणा, जिला महासचिव प्रहलाद सिंह झाला एवं हरिसिंह झाला के नेतृत्व में थानाधिकारी श्यामसिंह चारण को इस संबंध में ज्ञापन दिया गया। हरिसिंह झाला, गोगुन्दा उपसरपंच लाल कृष्ण सोनी, जीएसएस अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, पूर्व सरपंच चेनसिंह चदाणा, ओबीसी मंडल अध्यक्ष सुरेश लौहार, दीपेन्द्रसिंह झाला, खुशवर्धन सिंह झाला, नाथुसिंह, भंवरसिंह मादा, भंवरलाल गमेती, दुर्गेश मेधवाल, प्रेम सिंह, कैलाश सिंह ने आक्रोश जताते हुए बताया कि बाईपास पर कांग्रेस पार्टी द्वारा अपना निजी बोर्ड बनवाया हुआ है जिस पर शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष सहित शीर्ष नेताओं का फोटो युक्त रक्षा बंधन पर शुभकामना संदेश का पोस्टर लगाया था। उक्त पोस्टर को रात्रि के समय असामाजिक तत्वों द्वारा फाड दिया गया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से बाईपास पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल कर पोस्टर फाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!