उदयपुर। बलीचा स्थित ध्यानोदय क्षेत्र मंे सुप्रकाशमति माताजी के सानिध्य में आज से प्रारम्भ हुए त्री दिवसीय स्वर्ण शिखर कलशारोहण के छठें वार्षिक उत्सव मंे सभी इन्द्र-इन्द्राणियेां ेन हल्दी व मेहंदी रस्म अदा की। यह ऐसा दृश्य था की स्वर्ग के देव प्रभु को हल्दी मेहंदी से अभिषेक कर रहे हो और देवियंा भव्य भक्ति से प्रभु को ग़ुलाल लगा रही हो।
इस अवसर पर गुरु माँ सुप्रकाशमति माताजी ने कहा कि यह रस्म प्रभु भक्ति का अनूठा आयोजन हैं। आज सांय भव्य आरती हुई। कल प्रातः 6.30 बजे 81 महिलाओं 81 कलश द्वारा मंदिर के शिखर पर दिव्य शुद्धि एवं भव्य पंच अमृत से कामधेनु शांति नाथ का भव्य अभिषेक होगा। वह अलौकिक दृश्य के दौरान भव्य ध्वजारोहण होग जिसमें 24 तीर्थंकर के अलग अलग रंग के ध्वज बाहुबली स्वामी का स्वेत एवं मुख्य केसरिया जिन प्रतिक ध्वज एवं चार दिशा के पंचरंगी नमस्कार मंत्र ध्वज सहित 29 ध्वज एक साथ लहरा कर चारो दिशा मे जैन धर्म प्रभावना फैैलायेंगे और सर्व जगत मे शांति हो इस भावना से याग मंडल विधान दोपहर 1बजे होगा तत्पश्चात गुरु माँ का मंगल प्रवचन होगा।
ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि सांयकाभक्ति संध्या एवं अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच का शपथ ग्रहण समारोह होगा। प्रतिष्ठाचार्य सांगली महाराष्ट्र दीपक उपाध्याय ने कहा कि यह आयोजन एक पंच कल्याण के समान पुण्यफल दायी हैं इस का पुण्य पूर्ण लाभार्थी को फल दायी हैं!मुख्य इंद्र अभय गाड़िया प्रकाश सिंघवी शैलेश मूंगड़िया त्रिलोक सवाला रामगंज मंडी सुजीत जैन असम गोहाटी तो राजेश जैन जयपुर और भी कई श्रेष्ठी इसमें भाग ले कर पुण्य कमा रहे हैं!
त्रिदिवसीय स्वर्ण शिखर कलशारोहण उत्सव पर आज हुई हल्दी-मेहंदी की रस्म
