त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज ने जोशी को श्रद्धांजलि सभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

उदयपुर, 11 नवम्बर। श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज, उदयपुर इकाई द्वारा आज पूर्व राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी एवं त्रिमेस समाज के संभागीय अध्यक्ष स्वर्गीय तुलसीराम जोशी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गायत्री सेवा संस्थान, सेक्टर 6, उदयपुर के सभागार में समाज के संरक्षक एवं पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पंड्या के सान्निध्य तथा उदयपुर इकाई अध्यक्ष पवन अमरावत की अध्यक्षता में किया गया। त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष विनोद पांडे ने बताया कि स्व. तुलसीराम जोशी समाज के एक सक्रिय, निष्ठावान एवं दूरदर्शी व्यक्तित्व थे। वे सलूंबर में एसडीएम सहित राज्य के विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्यरत रहे। तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर डूंगरपुर से सेवानिवृत हुए  उनके निधन से न केवल त्रिमेस ब्राह्मण समाज, बल्कि पूरे मेवाड़ वागड़ क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। उन्होंने आगे बताया कि जोशी जी ने समाज के आठों चौखलों को एकजुट कर समाज को एक मंच पर लाने का ऐतिहासिक कार्य किया। उदयपुर में समाज को राज्य सरकार से भूमि आवंटन दिलाने में भी उनका योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। समाज के संरक्षक श्री लक्ष्मीनारायण पंड्या ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात भी जोशी जी समाज और राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय रहे। वे बांसवाड़ा परमाणु बिजलीघर परियोजना से जुड़े रहे और हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा नापला, बांसवाड़ा में हुए शिलान्यास कार्यक्रम में एनपीसीआईएल अधिकारियों की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में उपस्थित थे। उदयपुर शहर अध्यक्ष पवन अमरावत ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, “समाज ने एक हीरा खो दिया है। जोशी जी की दूरदर्शिता, कार्यक्षमता और नेतृत्व समाज के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। उनका जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है।” कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें जगदीश त्रिवेदी,डॉ हेमंत पंड्या, रंजना अमरावत  सहित बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने उपस्थित होकर स्वर्गीय जोशी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!