एनसीसी केडेट्स ने रेली निकाल राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश
संगठित राष्ट्र ही हमारी उन्नति का आधार – प्रो. सारंगदेवोत
संगठित राष्ट्र ही हमारी उन्नति का आधार – प्रो. सारंगदेवोत
उदयपुर 31 अक्टुबर/ आधुनिक भारत के शिल्पकार, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंति पर शुक्रवार को राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अखंड भारत को स्वरूप  प्रदान करने में सरदार पटेल की भूमिका अविस्मरणीय रही है। वर्तमान पीढ़ी को पटेल के इसी राष्ट्र प्रेम और अखंडता के भाव को अपने भीतर उतारना होगा ताकि भारत को जाती, धर्म के भाव से उपर उठकर एकीकृत राष्ट्र बनाया जा सके, क्योकि हमारे राष्ट्र का यही संगठित स्वरूप ही हमारी राष्ट्र उन्न्नति और सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत का वाहक हैं। सरदार पटेल ने 564 से अधिक रियासतों के एकीकरण का कार्य किया।
एनसीसी प्रभारी डॉ. युवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि एकता दिवस पर माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के एनसीसी केडेट्स द्वारा रन फॉर यूनिटी के तहत रेली निकाल राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। रेली में बड़ी संख्यॉ में कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली, पीजीडीन प्रो. जीएम मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, डॉ. हेमंत साहू, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, जितेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. यज्ञ आमेटा, डॉ. चन्द्रेश छतलानी, लहरनाथ , डॉ. विकास डांगी, डॉ. ललित सहित कार्यकर्ताओं ने पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए देश में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाये रखने की शपथ ली।
                        एनसीसी प्रभारी डॉ. युवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि एकता दिवस पर माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के एनसीसी केडेट्स द्वारा रन फॉर यूनिटी के तहत रेली निकाल राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। रेली में बड़ी संख्यॉ में कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली, पीजीडीन प्रो. जीएम मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, डॉ. हेमंत साहू, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, जितेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. यज्ञ आमेटा, डॉ. चन्द्रेश छतलानी, लहरनाथ , डॉ. विकास डांगी, डॉ. ललित सहित कार्यकर्ताओं ने पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए देश में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाये रखने की शपथ ली।

 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                