उदयपुर, 31 अक्टूबर। राष्ट्र के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को जिलेभर में राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाजसेवियों ने एकता, अखंडता और देशभक्ति का संदेश दिया। प्रातःकाल जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पटेल सर्किल स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए, जहां संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह, एडीएम शहर जितेंद्र ओझा, समाजसेवी गजपाल सिंह, जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।
इसके पश्चात जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भी राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने एकजुटता का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में जिलेभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें रैली, शपथ समारोह और जनजागरूकता गतिविधियाँ शामिल हैं।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, जिलेभर में विविध आयोजन
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                