जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106 वीं बरसी : शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

उदयपुर ,13 अप्रैल 2025 रविवार को जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी पर शहीद स्मारक टाउन हॉल पर राजस्थान कांग्रेस के महासचिव प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मोन रखा गया तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई।
शर्मा ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि आजादी हमें कितने बलिदानों के बाद मिली है, और हमें इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है!
आज की पीढ़ी को यह याद दिलाना अत्यंत आवश्यक है की स्वतंत्रता कितने बलिदानों की नींव पर खड़ी है! जलियांवाला बाग केवल एक स्थान नहीं बल्कि भारतीय आत्मबलिदान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है ।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम और शहीदों के अमर रहने के नारे लगाए ।
कार्यक्रम में पारस नागोरी, सुभाष चित्तौड़ा, संजय मंदवानी, महेंद्र सरार्फ, अतुल सरार्फ, कृपाशंकर मिश्रा, नितेश सर्राफ, दिपेश कुमावत, चित्रु देवासी सहित सैकड़ो गणमान्य उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!