उदयपुर ग्रामीण में जनजाति बालिका खेल छात्रावास के निर्माण की कार्रवाई शीघ्र -जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री

उदयपुर/ जयपुर, 24 जुलाई। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि उदयपुर ग्रामीण में स्वीकृत जनजाति बालिका खेल छात्रावास के निर्माण की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी। उन्होंने बताया कि छात्रावास के लिए भूमि आवंटन हेतु जिला कलक्टर को निर्देशित कर दिया गया है।

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने जानकारी दी कि उदयपुर ग्रामीण में जनजाति बालिका खेल छात्रावास के निर्माण के लिए वर्ष 2022 में केन्द्रीय सहायता के तहत स्वीकृति मिली थी। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा उदासीनता रखते हुए इसके निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया। छात्रावास के निर्माण के लिए 5 हजार वर्ग मीटर भूमि की अनुमति प्रदान की गई। इसके पश्चात् राजस्थान क्रीडा परिषद, जयपुर द्वारा महाराणा प्रताप खेल गांव में प्रस्तावित जनजाति बालिका खेल छात्रावास के निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि नहीं होने का उल्लेख करते हुए इस छात्रावास के निर्माण के लिए अन्य स्थान के चयन के लिए कहा गया।

श्री खराड़ी ने कहा कि राज्य सरकार की सूची में शामिल खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को जिले से बाहर जाने पर नियमानुसार सुविधाएं दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले की सात बालिकाएं लैक्रॉस खेल में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुईं। उन्होंने विदेश में देश का गौरव बढ़ाते हुए एशियाई सीनियर महिला प्रतियोगिता में पदक भी हासिल किया। इन बालिकाओं को विदेश में खेलने के लिए सीएसआर के माध्यम से 10 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई थी।

इससे पहले विधायक श्री फूल सिंह मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने कहा विभाग द्वारा उदयपुर जिले में 4 जनजाति खेल छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने उदयपुर जिले में संचालित खेल छात्रावासों तथा इनमें अध्ययनरत छात्रों के जिलों की जानकारी सदन के पटल पर रखी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!