घूमर महोत्सव 2025 की प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारंभ – महिलाओं की उत्साही भागीदारी

ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम दिनांक 16 नवंबर
उदयपुर, 13 नवंबर। उदयपुर में 19 नवम्बर को आयोजित होने वाले घूमर महोत्सव की धूम शुरू हो गई है। राजस्थान की लोक-संस्कृति और नारी-सशक्तिकरण के प्रतीक घूमर उत्सव की तैयारियों के तहत पर्यटन विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सभागार में गुरूवार से अभ्यास सत्रों की शुरुआत की गई। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाले इस सत्र में शहर की महिलाओं और छात्राओं ने बड़े उत्साह और रुचि के साथ भाग लिया। प्रशिक्षण के पहले दिन लगभग 150 महिलाओं एवं छात्राओं ने भाग लिया।
अभ्यास के दौरान प्रतिभागी महिलाएँ घूमर के पारंपरिक पदचाल और तालमेल का अभ्यास कर रही हैं।  प्रशिक्षण के पहले दिन से ही महिलाओं की सक्रिय उपस्थिति उत्सव के प्रति बढ़ते उत्साह को दर्शाती है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अभ्यास सत्र घूमर उत्सव की सफल तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और आने वाले दिनों में इसमें और अधिक सहभागिता की संभावना है। घूमर महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए विभाग द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच के अनुसार 13 से 17 नवम्बर तक नगर निगम के पंडित दीनदयाल सभागार में दोपहर 3 से सांय 6 बजे तक  घूमर नृत्य का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत पंजीकृत प्रतिभागियों द्वारा 18 नवम्बर को भंडारी दर्शक मंडप में पूर्वाभ्यास और 19 नवम्बर को मुख्य कार्यक्रम होगा। संयुक्त निदेशक ने जानकारी देते हुए कहा कि घूमर उत्सव के लिए पंजीकरण दिनांक 16 नवंबर को बंद हो जाएंगे, अतः इच्छुक प्रतिभागी पोर्टल पर अपना पंजीकरण यथा समय करवा लेवें।
गौरतलब है कि  उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर राज्य सरकार द्वारा यह महोत्सव 19 नवम्बर को प्रदेश के सातों संभागीय मुख्यालयों पर एक साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर राजस्थान की शाही नृत्य परंपरा ‘घूमर’ नई ऊर्जा और उमंग के साथ मंच पर उतरेगी। घूमर महोत्सव में भागीदारी के लिए अनेक सामाजिक संगठनों, महिला संस्थाओं और सांस्कृतिक क्लबों ने भागीदारी की उत्सुकता जताई है। महोत्सव का उद्देश्य राजस्थान की पारंपरिक लोक-संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाना और महिलाओं को अपनी सांस्कृतिक पहचान से जोड़ना है। इसमें 12 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाएँ, युवतियाँ, गृहिणियाँ, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ, डांस स्कूलों की छात्राएँ और कॉलेज की प्रतिभागी शामिल हो सकेंगी।
पंजीकरण दो श्रेणियों- व्यक्तिगत और सामूहिक में किया जा रहा है। समूह वर्ग में कम से कम 20 और अधिकतम 25 सदस्य होंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग के संभागीय कार्यालयों में विशेष हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जहाँ प्रतिभागियों को पंजीकरण और दिशा-निर्देश संबंधी सहायता दी जा रही है।
घूमर उत्सव में प्रतिभागियों हेतु कई श्रेणियों में आकर्षक नगद पुरुस्कार भी  घोषित किए गए हैं।  घूमर  महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ सामूहिक  नृत्य, सर्वश्रेष्ठ सामूहिक पोशाक, सर्वश्रेष्ठ सामूहिक आभूषण, और सर्वश्रेष्ठ सामूहिक नृत्य-निर्देशन जैसी श्रेणियां होंगी। प्रत्येक संभाग से सर्वश्रेष्ठ सामूहिक नृत्य जीतने वाले समूह को प्रमुख पर्यटन महोत्सवों में प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अलग अलग श्रेणियों में 7 हजार से 21000 तक के नगद पुरुस्कार दिए जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!