आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली से हुए अवगत
उदयपुर, 12 नवम्बर। हरीशचन्द्र्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राजस्थान लेखा सेवा वर्ष 2024 के प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आबकारी विभाग दौरा कर विभागीय अनुभागों व कार्य प्रणाली से अवगत हुए। वरिष्ठ लेखाधिकारी गणेशीलाल जाट प्रशिक्षु अधिकारियों को आबकारी भवन, कार्यशील दो आसवनी मद्य निर्माणशाला का दौरा करवााते हुए विभाग के अनुभागों व कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर लेखाधिकारी गार्गी शर्मा भी मौजूद रही।
लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशिक्षण
