उदयपुर 19 जून। लोकसभा आम चुनाव 2024 में प्रत्याशियों के निर्वाचन संबंधी व्यय के अनुवीक्षण के संबंध में प्रशिक्षण व बैठक का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में होगा। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 जून को फेसिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम, 30 जून को लेखा समाधान बैठक का आयोजन होगा वहीं अभ्यर्थियों द्वारा लेखा जमा कराने की अंतिम तिथि 3 जुलाई रहेगी।
कुराबड के उपप्रधान एवं पंचायत समिति सदस्य का उपचुनाव स्थगित
उदयपुर 19 जून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर पंचायत समिति कुराबड के उपप्रधान एवं पंचायत समिति सदस्य संख्या 15 का माह जून 2024 में प्रस्तावित उप चुनाव को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। वहीं पंचायत समिति कुराबड के सदस्य संख्या 15 के रिक्त पद के लिए 14 जून को जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी लोक सूचना को भी तत्काल प्रभाव से प्रत्याहरित कर दिया गया है।
विभिन्न ऋण योजनाओं में आवेदन आमंत्रित
उदयपुर, 19 जून। जिला उद्योग केन्द्र की ओर से भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में नवीन उद्योग हेतु अधिकतम 50 लाख रुपये एवं सेवा उद्यम हेतु अधिकतम 20 लाख रुपये ऋण का प्रावधान है, जिसमें अधिकतम 35 प्रतिशत तक पूंजी अनुदान देय है।
वहीं मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना में 18 से 35 वर्ष के राजस्थान के मूल निवासी, स्नातक युवाओं को एक करोड़ रुपये तक के नवीन उद्यम हेतु ऋण का प्रावधान है। इसमें अधिकतम 8 प्रतिषत ब्याज अनुदान एवं अधिकतम 5 लाख रुपये मार्जिन मनी अनुदान देय है। मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में नवीन एवं विस्तार उद्यम हेतु अधिकतम 10 करोड़ रुपये ऋण का प्रावधान है। इसमें अधिकतम 8 प्रतिषत ब्याज अनुदान देय है।
डॉ.भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना में एससी/एसटी वर्ग के उद्यमी हेतु 10 करोड़ रुपये तक के ऋण का प्रावधान है। इसमें अधिकतम 8 प्रतिषत ब्याज अनुदान देय है। साथ ही परियोजना लागत की 25 प्रतिषत अथवा 25 लाख रुपये जो भी कम हो मार्जिम मनी अनुदान राषि देय होगी। महाप्रबंधक शर्मा ने बताया कि इच्छुक उद्यमी अपना उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण हेतु अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र मेवाड़ औद्योगिक क्षेत्र उदयपुर में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।