जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में मुस्तैद है जिला प्रशासन की पूरी टीम
उदयपुर,07 सितंबर। हाल ही में हुई अतिवृष्टि से जिले के विभिन्न क्षेत्रों की कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। खासतौर पर वे मुख्य मार्ग, जिन पर रोजाना बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है, सबसे अधिक प्रभावित हुए। इससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न क्षतिग्रस्त मार्गों पर अस्थायी मरम्मत करते हुए यातायात बहाल किया है। विभाग की टीमों ने स्थिति का आकलन कर उन मार्गों की अस्थायी मरम्मत शुरू की, जिनके क्षतिग्रस्त होने से आमजन सबसे अधिक प्रभावित थे।
इन सड़को को किया हाथों हाथ रिस्टोर
प्रशासन की तत्परता की तत्परता से थूर–मदार मार्ग पर जोशियों का गुड़ा में तेज बहाव में टूटी पुलिया को सूचना मिलते ही त्वरित गति से ठीक करवा कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई। डोडावली-बछार रोड पर धीमढी पुलिया और गोगुन्दा–ओगणा मार्ग पर मोखी गांव में सड़क का अस्थायी दुरुस्तीकरण कर यातायात को पुनः सुचारू कर दिया गया है। अब इन मार्गों पर आमजन को बड़ी राहत मिली है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की संवेदनशीलता की सराहना की है। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर हुई इस कार्रवाई से लोगों को राहत मिली है और आवागमन की समस्या काफी हद तक कम हो गई है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ राहत कार्यों में जुटा है। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि जिलेभर की क्षतिग्रस्त सड़कों को भी शीघ्र दुरुस्त किया जाए ताकि लोगों को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध हो सके।