उदयपुर, 5 सितंबर : शहर में आगामी 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर्व पर गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। इस दौरान गणपति प्रतिमाएं विभिन्न मोहल्लों से शोभायात्राओं के माध्यम से गणगौर घाट पहुंचकर सांकेतिक प्रक्षालन (जलाभिषेक) करेंगी। सुरक्षा और यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष रूट डायवर्जन योजना लागू की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे से विसर्जन कार्यक्रम की समाप्ति तक कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इनमें रांग निवास से जगदीश चौक, हाथीपोल से घंटाघर व जगदीश चौक, चांदपोल से जगदीश चौक, भड़भूजा घाटी से जगदीश चौक, और सूरजपोल दरवाजे से स्थल मंदिर होते हुए मुखर्जी चौक, बड़ा बाजार व घंटाघर से जगदीश चौक तक का क्षेत्र शामिल है।
इन मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। प्रतिमाओं को लेकर आने वाले वाहन गणगौर घाट तक पहुंचेंगे और उनकी निकासी चांदपोल मार्ग से की जाएगी।
यातायात शाखा द्वारा इन सभी मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं और आमजन को असुविधा न हो। वहीं, एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित यातायात व्यवस्था का पालन करें और सहयोग देकर पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराएं।