– देश के 28 राज्यों से आए 200 प्रतिनिधियों में उदयपुर के मनीष एवं विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने किया प्रतिनिधित्व
– कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का राष्ट्रीय व्यापार नेतृत्व सम्मेलन आयोजित
उदयपुर, 28 नवम्बर। कैट राष्ट्रीय व्यापार नेतृत्व सम्मेलन में शुक्रवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) से आग्रह किया कि वह इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से दिल्ली में देश का अब तक का सबसे बड़ा ‘स्वदेशी मेला’ आयोजित करे। नई दिल्ली में आयोजित कैट राष्ट्रीय व्यापार नेतृत्व सम्मेलन में की गई, जिसमें देश के 28 राज्यों से आए 200 से अधिक व्यापारिक नेताओं ने भाग लिया।
कैट नेशनल गवर्निंग काउंसिल मेंबर मनीष गलूंडिया ने बताया कि गोयल ने कहा कि यह प्रस्तावित मेला एक वैश्विक मंच के रूप में कार्य करेगा, जो भारत के व्यापार और उद्योग की ताकत, नवाचार एवं विविधता को प्रदर्शित करेगा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर भारत के विजन को वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रभावी रूप से आगे बढ़ाएगा।
इस अवसर पर अपने वक्तव्य में मंत्री गोयल ने कहा भारत के व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और विकास के सबसे मजबूत स्तंभों में से एक हैं। उन्होंने कैट की निरंतर पहलों की सराहना करते हुए विशेष रूप से व्यापारियों के लिए मजबूत कौशल विकास कार्यक्रम, महिला उद्यमियों के व्यापक सशक्तिकरण, साइबर धोखाधड़ी से बचाव हेतु सुदृढ़ साइबर-सुरक्षा व्यवस्था एवं आधुनिक, प्रौद्योगिकी आधारित, वैश्विक प्रतिस्पर्धा-योग्य व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण आदि निम्न बिंदुओं पर जोर दिया। उन्होंने कैट को पूरे देश में स्वदेशी मेले आयोजित करने और “वोकल फॉर लोकल” को एक राष्ट्रव्यापी जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने अपने उत्तर मुंबई संसदीय क्षेत्र में स्थित कौशल विकास केंद्र को कैट को सौंपने का प्रस्ताव भी दिया, ताकि स्थानीय कौशल विकास पहलों को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके।
– उदयपुर का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व
कैट मेवाड़ रीजन इंचार्ज एवं कैट वुमेन विंग की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि 28 राज्यों से आए 200 प्रतिनिधियों में उदयपुर से मनीष गलूंडिया एवं वह स्वयं, दोनों ने मेवाड़ का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में मेवाड़ की व्यापारिक सक्रियता, महिला उद्यमिता और डिजिटल सुरक्षित व्यापार मॉडल को विशेष सराहना मिली। विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने यह भी कहा कि इस सम्मेलन ने मेवाड़ क्षेत्र के व्यापारियों और महिला उद्यमियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं और यह प्रतिनिधित्व मेवाड़ के लिए गौरव की बात है। सम्मेलन में कैट के राष्ट्रीय सचिव और नई दिल्ली चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि कैट व्यापारियों के हितों की रक्षा, नीतिगत सुधारों की मांग को आगे बढ़ाने तथा देशभर में रिटेल व्यापारियों और उद्योगपतियों की परिस्थितियों एवं व्यापारिक तंत्र में निरंतर सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नई दिल्ली में अप्रैल माह में एक बड़ा स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतीया ने संगठन की भावी योजनाएं प्रस्तुत की, जिसमें डिजिटल सशक्तिकरण, क्षमता निर्माण, नीति वकालत, महिला सशक्तिकरण, व्यापारिक सुधारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्वदेशी रथ यात्रा का आयोजन किया है रहा है और यह रथ शीघ्र ही राजस्थान, उदयपुर आयेगा। इस सम्मेलन में स्किल डेवलपमेंट पर विक्रांत अबरोल, लॉ एवं रूल्स पर चरण ज्योत सिंह नंदा , सी ए राष्ट्रीय अध्यक्ष, साइबर फ्रॉड पर माहिर, महिला सशक्तिकरण पर संगीता पाटिल के विशेष सत्र आयोजित हुए। सम्मेलन में कैट के राष्ट्रीय चेयरमैन ब्रिज मोहन जी अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र जैन, कैट राजस्थान सचिव हेमंत प्रभाकर ने भी संबोधित किया।
देश के व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
