राजसमंद/उदयपुर, 5 सितंबर : नाथद्वारा के गिरीराजपुरा क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर चला रहे भेरूलाल गमेती पर अचानक विशाल वटवृक्ष का पेड़ गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेड़ इतना भारी था कि दबने से मृतक के दोनों कान भी कट गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत भेरूलाल को ट्रैक्टर से निकालकर नजदीकी जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। अचानक हुई इस दुर्घटना से गिरीराजपुरा क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में जर्जर वटवृक्ष और पुराने पेड़ों की जांच कर उन्हें समय रहते हटाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।