शुभारंभ लोकप्रिय उदयपुर सांसद मानना लाल रावत द्वारा
पहले दिन प्रतियोगिता में कई बड़े उलटफेर,
उदयपुर। चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ, के तत्वावधान में तीसरा रमेश चंद्र शर्मा व डॉ प्रशांत भारद्वाज स्मृति समर कप क्लासिकल बिलो 1800 अंतराष्टीय फीडे रेटेड ओपन शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ लोकप्रिय उदयपुर सांसद मना लाल रावत द्वारा किया गया। चेस इन लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया की अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, संजीव भारद्वाज, प्रसून भारद्वाज, पंकज भारद्वाज और प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर राजस्थान शतरंज संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र तेली भी मौजूद थे। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव विकास साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 2 देशों और 22 राज्यों के कुल 570 खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता कुल 9 चक्रों में खेली जाएगी। प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी नीलेश कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन कई बड़े उलटफेर देखने को मिले। पहले दिन कई मैचों में शीर्ष रेटेड खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा या दोनों के बीच बाजी बराबर रही। प्रतियोगिता के दूसरे चक्र में हरियाणा के आरव जैन ने शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी असम के अमलान महंता को, महाराष्ट्र के शेटे सोहम ने पांचवीं वरीयता प्राप्त गुजरात के तन्ना क्रिश अल्पेशभाई को, और महाराष्ट्र की श्रद्धा नरेश पाडवेकर ने आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी तजने गणेश को बराबरी पर रोका।
वहीं राजस्थान के वत्सल चोखरा ने अच्छा खेल दिखाते हुए प्रतियोगिता के दसवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पंजाब के युवराज सिंह को और उत्तर प्रदेश के कार्तिक खेतवाल ने अपने से ज्यादा रेटिंग वाले खिलाड़ी लेकसिटी के प्रणय चोरडिया को हराया। वहीं अन्य मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में बढ़त बनाई जिनमें महाराष्ट्र के कपड़ी यश, तमिलनाडु के रंजीत आर.के., उत्तर प्रदेश के हरिबाबू शर्मा, राजस्थान के गौरांश शर्मा, गुजरात के उज्ज्वल बंसल, राजस्थान के राज कपूर, उत्तर प्रदेश के गोपाल कृष्ण महेश्वरी, राजस्थान के उज्ज्वल दीप, महाराष्ट्र के शाह वीर कुण्जन और लेकसिटी के मोनिल मारू व अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता का चौथा चक्र रविवार सुबह 9 बजे खेला जाएगा।
