उदयपुर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रथम दिन कल लखारा चौक-मार्शल चौराहा रोड़ स्थित मन्नत वाले राजा की ग्राण्ड ओपनिंग कल होगी। जिनके प्रथम दर्शन रात्रि 8.30 बजे होंगे। अलौकिक एवं ऐतिहासिक रूप से बप्पा को विशेष आभूषण के साथ सजाया जाएगा।
मंडल के संचालक विशाल जैन ने बताया कि इस बार बप्पा 16 भुजाओं के साथ दर्शन देंगे। 3 देवियों का स्वरूप है जो कि आज तक राजस्थान के इतिहास में पहली बार एक साथ देखा जाएगा और जिसमें नासिक के ढोल गाजे बाजों के साथ बप्पा की ओपनिंग की जाएगी। फायर शो के साथ ही बप्पा के दर्शन होंगे और 51 किलो लड्डू का बप्पा को भोग लगाया जाएगा। दर्शन को लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
आज होगी ग्राण्ड ओपनिंग,पहले दर्शन साढ़े आठ बजे होंगे
