वर्षाजनित हादसों को रोकने बरतें सजगता, त्यौहारी सीजन में कायम रहे सौहार्द – जिला कलक्टर

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक
उदयपुर, 29 अगस्त। राजस्व प्रकरणों की समीक्षा तथा अवैध खनन की रोकथाम को लेकर बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

बैठक में राजस्व प्रकरणों की भी बिन्दुवार समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने राजस्व न्यायालय से जुड़े कार्यों में पूर्ण गंभीरता बरतने की हिदायत दी। राजस्व से जुड़े प्रकरणों यथा जीसीएमएस से प्राप्त केसेज, पत्थरगढ़ी, नामांतरण, धारा 53, धारा 251 सहित अन्य प्रकरणों की उपखंड वार समीक्षा की। जिला कलक्टर ने लंबित प्रकरणों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए पाबंद किया। श्री मेहता ने बताया कि आगामी दिनों में राज्य सरकार की ओर से विशेष अभियान प्रस्तावित है। इसमें कैम्प आयोजित होंगे। इससे पूर्व राजस्व प्रकरणों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने ई फाइलिंग की समीक्षा करते हुए सभी कार्य ई फाइलिंग से करने तथा फाइल्स का समयबद्ध डिस्पोजल करने के भी निर्देश दिए। संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को लेकर भी अधिकारियों से जवाब-तलब करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। प्रारंभ में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बिन्दुवार उपखण्डों की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में गिर्वा एसडीएम अवुला साईकृष्ण, गोगुन्दा एसडीएम शुभम् भैसारे सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

24 घंटे में भिजवाएं आपदा राहत के प्रस्ताव
बैठक में जिला कलक्टर श्री मेहता ने सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को वर्तमान में चल रहे बारिश के दौर के मद्देनजर विशेषता सजगता बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी फील्ड में रहें तथा पूरी टीम को अलर्ट रखें। लापरवाही या अनदेखी से किसी प्रकार का हादसा नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्ण सतर्कता के बावजूद वर्षाजनित हादसों में यदि जन-धन की हानि होती है तो घटना के 24 घंटे के भीतर आपदा राहत के तहत प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भिजवाए जाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के बांध-तालाबों, पुलियाओं आदि पर नजर रखने तथा किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल रेस्पोंस करने तथा आवश्यक कदम उठाते हुए मुख्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए।

जर्जरहाल भवन का नहीं हो उपयोग
बैठक में जिला कलक्टर ने एक बार फिर सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी सुनिश्चित करें कि जर्जरहाल स्कूल, अस्पताल, आंगनवाड़ी केंद्र अथवा कोई भी राजकीय कार्यालय भवन का उपयोग नहीं हो। आवश्यकतानुसार उन्हें सुरक्षित स्थल पर अस्थायी रूप से स्थानांतरित कराएं। उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने वल्लभनगर उपखण्ड एवं तहसील कार्यालय भवन की स्थिति ठीक नहीं होने से उन्हें तत्काल शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।

त्यौहारों में सुनिश्चित करें कानून-व्यवस्था
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट श्री मेहता ने कहा कि आगामी दिनों में कई त्यौहार हैं। ऐसे में कानून-व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने को लेकर भी विशेष गंभीरता बरती जानी चाहिए। उन्होंने सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र में थाना-चौकी स्तर पर सीएलजी बैठकें तथा शांति समिति बैठकें आयोजित कर इस संबंध में विस्तृत चर्चा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जुलूस-शोभायात्राओं के प्रस्तावित रूट का अवलोकन करने, संवेदनशील स्थलों पर विशेष सुरक्षा बंदोबस्त सुनिश्चित कराने, सभी वर्गों के मौतबिर लोगों को साथ लेकर सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करने के निर्देश दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!