उदयपुर। रोटरी क्लब अचीवर्स ,जे.एस. ग्लोबल,दी एक्सपर्ट करियर काउंसलर उदयपुर उदयपुर के तत्वावधान में गिर्वा तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बछार के विद्यार्थियों के लिए करियर गाइडेंस सत्र का आयोजन किया गया।
जाने माने शिक्षा सलाहकार और एक्सपर्ट करियर काउंसलर जितेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को सफल करियर से खुशहाल जीवन बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार के ढेरों अवसरों को भुनाने के लिए बहुत सारे रोजगार उन्मुख कोर्सेज व करियर विकल्पो के बारे में बताया।
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन की सोच को दरकिनार करते हुए अपनी सोच बदलकर आप अपना और अपने परिवार का जीवन स्तर ऊंचा कर सकते हैं। उच्च शिक्षा और सही करियर का चुनाव इसके लिए आपके सबसे महत्वपूर्ण संसाधन साबित होंगे।
शिक्षा प्रधान हरीश नागदा ने बताया कि इस सुदूर ग्रामीण विद्यालय में पहली बार करियर गाइडेंस सत्र आयोजित हुआ है जिसके लिए जे.एस. ग्लोबल और रोटरी क्लब अचीवर आभारी हैं। कार्यक्रम में रोटरी क्लब अचीवर उदयपुर के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र बहल ने रोटरी क्लब की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया और कार्यक्रम आयोजन के लिए जे.एस. ग्लोबल और विद्यालय परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम आयोजन में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य और रोटरी क्लब अचीवर उदयपुर की श्रीमती अनुराधा बहल का सहयोग रहा।
सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण विद्यार्थियों तक पहुंची सुदृढ़ करियर बनाने की टिप्स
