पहले चरण मंे 96 शिविर, दूसरा चरण प्रारंभ
उदयपुर, 24 दिसम्बर। आमजन तक केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और भारत को आगामी 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा उदयपुर जिले में जोर-शोर से संचालित हो रही है। जिले में यात्रा का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है। इसमें अब तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कुल 96 शिविर आयोजित हुए। इसमें एक लाख से अधिक लोग यात्रा से जुड़ कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की राजस्थान में शुरूआत 16 दिसम्बर को हुई थी। इसके साथ ही उदयपुर जिले में भी जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में रूटचार्ट बनाते हुए यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिला नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि यात्रा के तहत प्रथम चरण में 16 से 23 दिसम्बर तक पंचायत समिति बड़गांव, कोटड़ा, कुराबड़, वल्लभनगर, झाडोल और गिर्वा में प्रतिदिन दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर हुए। ग्रामीण क्षेत्र में कुल 84 शिविर आयोजित किए गए। इनमें 92 हजार 742 लोगों ने सहभागिता निभाई। वहीं 80 हजार 759 लोगों ने विकसित भारत का संकल्प लिया। इन शिविरों में 24811 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। 13846 लोगों की टीबी व 7666 लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई। 5290 लोगों को आयुष्मान कार्ड इशू किए गए। सुरक्षा बीमा योजना में 1809, जीवन ज्योति बीमा योजना में 1088 वंचित लोगों को जोड़ा। वहीं पीएम उज्ज्वला योजना में 1371 आवेदन तैयार किए गए। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए भी 1058 लोगों ने आवेदन किए। यात्रा के दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 6590 लोगों ने भाग लिया।
शहरी क्षेत्र के नोडल अधिकारी व नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि यात्रा के तहत शहरी क्षेत्र में कुल 12 शिविर आयोजित किए गए। इसमें 10288 लोगों ने भाग लिया। इनमें से 8755 लोगों ने विकसित भारत का संकल्प लिया। 5396 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। 2928 लोगों को आयुष्मान कार्ड इशू किए। पीएम स्वनिधि योजना में 1527 लोगों के आवेदन तैयार किए। पीएम उज्ज्वला योजना में 289 लोगों का पंजीयन किया गया। 3554 लोगों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
द्वितीय चरण प्रारंभ, शिविरों में उमड़ रहे लोग
जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण रविवार से प्रारंभ हुआ। रविवार को भीण्डर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अमरपुरा खा. व भोपाखेड़ा, फलासिया में ग्राम पंचायत फलासिया व सड़ा, गोगुन्दा ब्लॉक की ग्राम पंचायत समीजा व वीरपुरा, खेरवाड़ा ब्लॉक में वागपुर व कारछा कला, ऋषभदेव ब्लॉक में पीपली ब व पीपली ए तथा कोटड़ा में बेडाघर व खोखरा में जागरूकता वाहन पहुंचे। यहां निर्धारित कार्यक्रम के तहत हजारों लोगों की मौजूदगी में यात्रा का गाजेबाजे के साथ स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री के संदेश सुनाने के साथ पेम्पलेट, बुकलेट आदि का वितरण कर आमजन को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। जनप्रतिनिधियों ने आमजन को विकसित भारत का संकल्प दिलाया। विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों ने विभिन्न योजनाओं में पात्र लोगों का पंजीयन किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकमों में दो दलों के गठन के निर्देश
अधिक से अधिक लोगों हो लाभान्वित
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम जिले की 6 पंचायत समितियों की 2 ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन कार्यकम आयोजित किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कार्यकम हेतु पूर्व में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक पंचायत समिति हेतु दो दल बनाकर संबंधित ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यकम में भाग लेने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी और जिला परिषद् सीईओ कीर्ति राठौड़ ने 23 दिसंबर को पंचायत समिति कोटडा की ग्राम पंचायत जुनापादर एवं जुडा में आयोजित कार्यकमों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कृषि विभाग, राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग, उज्ज्वला योजना हेतु संबंधित डीलर आदि का एक ही दल बनाया जाकर पूर्वान्ह में आयोजित शिविर में भाग लिया जाकर तत्पश्चात ये कार्मिक ही मध्याह्न पश्चात् आयोजित शिविर में जाते है। इस कारण सरकार की मंशानुरूप यात्रा कार्यकम में प्रगति अर्जित नहीं हो रही है। इस संबंध में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि यात्रा कार्यकम अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु अलग-अलग दो दलों का गठन किया जाये तथा शिविर से पूर्व दिवस को विभाग की योजनाओं से संबंधित आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
सुशासन दिवस आज, नगर निगम में होगा जिला स्तरीय आयोजन
– पंचायत व ब्लॉक स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम
उदयपुर, 24 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सोमवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इसके साथ ही 25 से 31 दिसम्बर तक स्वच्छता सप्ताह भी मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम के दीनदयाल सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित होगा। वहीं पंचायत व ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम होंगे।
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण एवं सभी अधिकारी-कर्मचारी भाग लेंगे। इसमें सभी को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी। शिक्षा विभाग के तत्वावधान में अटल विचार गोष्ठी एवं अटल कविता पठन भी होगा। कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी व सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी विभागीय अधिकारियों-कार्मिकों की कार्यक्रम में उपस्थिति अनिवार्य है। इसी क्रम में प्रत्येक पंचायत समिति और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 से 31 दिसम्बर तक जिले भर में स्वच्छता सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान लंबित जन अभियोग परिवादों का भी निस्तारण किया जाएगा।
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया
उदयपुर, 24 दिसंबर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर ‘‘‘कन्ज्यूमर प्रोटेक्शन इन द ऐरा ऑफ ई-कॉमर्स एण्ड डिजीटल ट्रेड‘‘ थीम पर जिला कलक्टर सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला रसद अधिकारी नीलम लखारा ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेदी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला में विभाग के अधिकारी मनीष भटनागर व डॉ. निशा मुन्दड़ा ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 एवं 2019 तथा डिजीटाइजेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विषय विशेषज्ञ वाई.के.बोलिया ने विभिन्न विभागों से संबंधित ऑनलाईन सेवाओं की जानकारी प्रदान की। श्लोक गुप्ता विकय अधिकारी (एलपीजी), नवतेज सिंह विकय अधिकारी (पेट्रोल) ने पेट्रोल पंप पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। बैठक में विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारियों ने उपभोक्ता विषयक आवश्ययक जानकारी दी । बैठक में विनोद परमार, रणजीत सिंह एवं मानसी पण्ड्या, जगदीश सैनी, रामावतार पूनिया, आशा मांडावत, मोनिका चौधरी, ऋतु रावत, नवनीता माथुर, डॉ. महेन्द्र सिंह, रमेश सोनार्थी आदि मौजूद रहे।
