उदयपुर। शहर्रके प्रतापनगर थाना क्षेत्र में नाकौड़ा नगर में श्री सोमनाथ महादेव मंदिर से पास शनिवार रात को कार में सवार होकर साधू वेश में आए चार ठग वहां बैठे वृद्ध से करीब दो लाख रुपए कीमत के आभूषण ठग फरार हो गए।
्रपुलिस के अनुसार श्री सोमनाथ महादेव मंदिर से कुछ ही दूरी पर घर के बाहर चबूतरे पर बैठे तीन सीनियर सिटीजन के साथ बिना नंबर की कार में सवार होकर आए नग्न साधू एवं तीन अन्य व्यक्तियों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि सीनियर सिटीजन एवं नाकोड़ा नगर विकास समिति के संरक्षक गुलाब सिंह सिसोदिया के साथ ठगी कर साधु वेशधारी फरार हो गए। शनिवार रात्रि करीब 9 बजे के आसपास गुलाब सिंह सिसोदिया, रोशन लाल जैन एवं उदयलाल पोखरण घर के बाहर चबूतरे पर बैठ आपस में बतिया रहे थे। इसी दौरान वहां बिना नंबर की एक नई कार आकर रूकी जिसमें एक नग्न साधु सहित चार व्यक्ति सवार थे। उन्होंने अपने आप को महाकाल उज्जैन से आना बताया व पीने के लिए पानी मांगा। इस दौरान ठग बातों बातों में फंसा कर गुलाबसिह से सोने की चेन व अंगूठी लेकर चले गए। इसके कुछ देर बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का आभास हुआ। शोर मचाने पर कॉलोनीवासी एकत्रित हुए और प्रतापनगर थाने में साधु वेशधारी अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। उल्लेखनीय है गत माह शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित मीरा नगर के बाहर भी इसी तरह कार में सवार होकर आए साधु वेशधारी ने राह चलते सेवानिवृत्त चिकित्सालय कर्मचारी महेश ओझा को पहले बातों में उलझा कर और उसके बाद सिर पर हमला कर हाथ में से करीब एक लाख रुपए कीमत की सोने की अंगूठी लूट ले भागे थे।
साधु के वेश में आए ठग ले गए वृद्ध से दो लाख आभूषण
