उदयपुर। 22 अगस्त। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हीरा लाल दरांगी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव लाल सिंह झाला, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र की सायरा पंचायत समिति के वार्ड नंबर 6 एवं झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र की झाड़ोल पंचायत समिति वार्ड नंबर 2 के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे जनता की जीत बताया है। इन नेताओं ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से भी अधिक समय से राज्य में चल रही ‘पर्ची सरकार’ की कलई अब खुलने लगी है। धीरे-धीरे पूरे राजस्थान की जनता इनको नकारेगी और आने वाले स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में ‘पर्ची सरकार’ को जनता आईना दिखाएगी। इन सभी नेताओं ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आमजनता के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाली तीन पंचायत समिति उपचुनाव में से दो पर कांग्रेस की जीत पर हर्ष व्यक्त किया
