तीन दिवसीय रोटरी नवरात्रि महोत्सव सम्पन्न

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित तीन दिवसीय रोटरी नवरात्रि महोत्सव आज सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम संयोजक डी.पी.धाकड़ ने बताया कि क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ की अगुवाई में आयोजित किये गये इस नवरात्रि महोत्सव में शाम 6 से 8 बजे तक वरिष्ठ नागरिकों, शहर के 13 क्लबों के 1000 से अधिक रोटरी परिवार सदस्यों ने भाग ले कर गरबा का आनन्द लिया। तत्पश्चात 8 से रात्रि 10 बजे तक 14 रोटरी क्लब,4 महावीर इन्टरनेशनल, एवं 35 जैन सोश्यल ग्रुप के 400 सदस्यों ने परिवार सहित डांडिया खंेले।
अनिल छाजेड़ ने बताया कि सभी सदस्यों ने गरबा की पारम्परिक वेशभूषा में गरबा खेलने वाले 300 लोगों को धाकड़ गार्डन की ओर से पुरूस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों के लिेय चाय-नाश्चत की ुसवधिा निःषुलक् रखी गई।
सचिव डॉ. एडवोकेट भरत सरूपरिया ने बताया कि रोटरी क्लब उदयपुर का यह कार्यक्रम विगत 15 वर्षो से निःशुल्क आयोजित किया जा रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!