तीन दिवसीय गरबा रास सम्पन्न

विभिन्न प्रतियोगिताओं के दिये गये पुरूस्कार
उदयपुर। श्री तरूणक्रान्ति मंच की ओर से पानेरियों की मादड़ी स्थित घूमर गार्डन में तीन दिवसीय गरबा रास का आयोजन किया गया। जिसमंे महिलायें,पुरूष,युवक-युवयितों एंव बच्चों ने भाग लिया।
श्री तरूण कान्ति मंच गुरू परिवार उदयपुर के अध्यक्ष राजकुमार अखावत ने बताया कि गरबा रास के मुख्य अतिथि आदिनाथ माइनिग इनवायरों कन्सलटेन्ट के निदेशक महेन्द्र कोठारी,अविनाश डुंगरिया (युवा शिक्षाविद्). जिनेन्द्र नाथुत (समाज सेवी), मनीष स्टोडिया थे।
महामंत्री विमल नाथूत ने बताया कि गरबा रास के दूसरे दिन महिलाओं को प्राथमिकता देत हुए मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुषमा,विनिता, रतन देवी व संगीता जैन थी। इन महिलाओं को मुख्य अतिथि बनानें का उद्धेश्य महिला को समाज में अग्रीम पंक्ति में लाना हैं।
संयोजक दिनेश वजुवावत ने बताया कि तीसरे दिन मुख्य अतिथि सुमतिलाल,चांदमल गनोडिया, कमलेश हाथी व प्रकाश भँवरा थे। इस अवसर पर बच्चों महिलाओं व पुरूष वर्ग में परम्परागत पोषाक बेस्ट डांस, बेस्ट कपल व सांत्वना पुरूस्कार तीनों दिन दियें गयें। उक्त तीनों दिन भारी तादाद में सभी नें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्थान द्वारा तीनांे दिन लक्की ड्रा निकाला गया। जय नागदा का संस्थान द्वारा स्वागत किया गया। कार्याध्यक्ष ओम लुणदिया ने आभार ज्ञापित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!