प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के ग्राम पंचायत नगर में एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर के अंतिम दिन 100 किसानों की केवाईसी और 100 किसानों के 11 अंकों की फार्मर आईडी जनरेट हुई। इसके बाद भी कार्य जारी था,इस दौरान शिविर प्रभारी शिला मीणा एओके, अजय कुमार अहारी राजस्व निरीक्षक, पटवारी लोकेश भगोरा, भूरालाल भील, सचिव शांतिलाल,गोविंदराम गरासिया, सरपंच आशा गरासिया, कृषि पर्यवेक्षक जयवर्धन मेघवाल, कनिष्ठ सहायक महेंद्र कुमार नायक, दशरथ व्यास, रोजगार सहायक नरेश शर्मा, जनप्रतिनिधि प्रताप गरासिया उपस्थित रहे। अंतिम दिन एग्री स्टैक ऐप में ओटीपी की समस्या रही।