उदयपुर देहात। जिला कांग्रेस सेवा दल के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 23 अगस्त से 25 अगस्त तक किया जाएगा। यह शिविर सामुदायिक भवन, रोक वुड स्कूल के पास, चित्रकूट नगर, उदयपुर देहात में संपन्न होगा।
शिविर में प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत, उदयपुर देहात सेवादल जिलाध्यक्ष मोहब्बत सिंह राणावत, जॉन प्रभारी मोहन हटेला, और संभाग प्रभारी विनोद दादा पाटक उपस्थित रहेंगे।
इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य सेवा दल के कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक दक्षता, जनसंपर्क और समाजसेवा के क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करना है। शिविर में भाग लेने वाले सदस्य विभिन्न सत्रों में भाग लेकर संगठन की गतिविधियों और कार्यप्रणाली से संबंधित ज्ञान प्राप्त करेंगे।