रेडीमेड गारमेंट्स, फूड आइटम, होममेड प्रोडक्ट्स और होम डेकोर सहित 60 से अधिक स्टॉल्स में हुई कई चीजें प्रदर्शित
– महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सार्थक पहल, आज होगा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन
– उड़ान एग्जीबिशन में होममेड प्रोडक्ट्स और होम डेकोर की वस्तुएं शहरवासियों को खुब पसंद आई
उदयपुर, 9 जुलाई। महिला सशक्तिकरण को समर्पित तीन दिवसीय कैट उड़ान एग्जिबिशन का शुभारंभ बुधवार को 100 फीट रोड स्थित अशोका ग्रीन सभागार में हुआ। जिसमें पहले दिन बड़ी संख्या में महिलाएं एवं शहरवासी उमड़े और जमकर खरीददारी की।
कैट विमेन विंग उदयपुर अध्यक्ष एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि लोकल फॉर वॉकल थीम के तहत यह एग्जीबिशन 11 जुलाई तक आयोजित होगा । प्रदर्शनी का शुभारम्भ कैट के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद (नई दिल्ली, चांदनी चौक) प्रवीण खंडेलवाल, दिल्ली कैट के उपाध्यक्ष रणजीत खारी, राजस्थान कैट के एग्ज़ीक्यूटिव प्रेसिडेंट मनोज गोयल, सेक्रेटरी हेमंत प्रभाकर, दिल्ली कैट के सेक्रेटरी आशीष ग्रोवर, कैट राजस्थान ज़ोन लेडीज़ विंग की एडवाइजऱ बीनू प्रभाकर कोटा, उदयपुर कोऑर्डिनेटर कैट वूमेन विंग सुमन गोयल, कैट मेवाड़ रीजन के इंचार्ज व पैट्रन मनीष मनीष गलूंडिया, कैट उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष दिनेश चोरडिय़ा व महामंत्री महेंद्र तलेसरा ने किया। प्रदर्शनी का शुभारंभ अतिथियों के दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत कैट अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने किया। आभार सचिव डॉ सोनू जैन ने किया। कैट के राष्ट्रीय सचिव ने इस एग्जीबिशन से प्रभावित होकर सभी एक्जीबिटर को अक्टूबर माह में दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले एग्जीबिशन के लिए आमंत्रित किया।
कैट वूमेन विंग सचिव डॉ. सोनू जैन एवं कैट उड़ान एग्जीबिशन डायरेक्टर डॉ. सीमा सिंह भाटी ने बताया कि एग्ज़िबिशन में 60 से अधिक स्टॉल्स लगे जिनमें रेडीमेड गारमेंट्स, बुटीक, कपड़े, ज्वेलरी, आर्ट एंड कल्चर, फूड आइटम, होममेड प्रोडक्ट्स और होम डेकोर से जुड़ी कई चीज़ें प्रदर्शित की गई । इस एग्जीबिशन में आगंतुकों के लिए कई विशेष गतिविधियां आयोजित हुई। बुधवार को हैंडमेड डिजाइन के वस्त्रों का फैशन शो आयोजित हुआ, जिसमें मॉडल्स ने इन कपड़ों को पहनकर नए ट्रेंड्स प्रस्तुत किया, साथ ही कैट बंपर हाऊजी का भी आयोजन हुआ, जिसमें कई आकर्षक इनाम रखे गए एवं विजेताओं को 5 हजार तक के पुरस्कार दिए गए। जिसमें बतौर अतिथि डॉ. स्वीटी छाबड़ा, तारीका भानु प्रताप सिंह, मीरा मजूमदार, कुसुम मेहता एवं कविता बल्दवा मौजूद रही । पहले ही दिन लोगों में उत्साह के कारण हुई बिक्री से सभी एक्जीबिटर भी खुश दिखे ।
– 10 को मेगा हेल्थ चेकअप कैंप एवं शीरोज ऑफ उड़ान अवार्ड का आयोजन
कैट उड़ान एग्जीबिशन कोऑर्डिनेटर साक्षी भट्ट, नयना जैन, विभा जैन एवं नेहा माहेश्वरी ने बताया कि 10 जुलाई को प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन होगा, जिसमें बीएमआई, बीएमडी, हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर की नि:शुल्क जांच एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श दिया जाएगा। दूसरे सत्र में दोपहर 3.30 बजे से शीरोज़ ऑफ उड़ान अवार्ड का आयोजन होगा जिसके अंतर्गत उदयपुर के सभी महिला संगठनों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने वर्षों से अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया। जिसमें मुख्य अतिथि में दिप्ती माहेश्वरी, उदयपुर टूरिज्म हेड सुमित सरोज, मेवाड़ी बाईसा राव, समाजसेवी पुष्पा कोठारी, जे सी आई फाउंडर अर्चना शक्तावत, रोटरी मीरा अध्यक्ष डॉ रेखा सोनी रहेगी। साथ ही गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की वार्ता भी आयोजित की जाएगी।
– इनका रहा विशेष सहयोग
इस आयोजन को सफल बनाने में स्पॉन्सर ऐश्वर्या कॉलेज, फ्यूजन ग्रुप, ट्रीसोरी, डी प्लस शानदार, स्वर्णा सिल्वर, होटल गोरबंध, सिंह पंजाबी ढाबा, एन आई एफ ग्लोबल उदयपुर, बेला 21, अर्थ डायग्नोस्टिक, कॉस्मो डेंट, होटल कल्पश्री, आरोग्य वर्ल्ड ऑफ वेलनेस, तारा एग्जिबिशन, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, वन टू ऑल, डी रिनोवेशओ, आधार प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड का विशेष सहयोग है।
साथ ही बच्चों के लिए क्राफ्टोमेनिया एवं आर्ट एंड कल्चर कार्यक्रम सचिव डॉ. सोनू जैन ने बताया कि 11 जुलाई को बच्चों के लिए क्राफ्टोमेनिया एवं आर्ट एंड कल्चर कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें उन्हें नई-नई चीजें बनाने एवं सीखने का अवसर मिलेगा। एग्जीबिशन में विज़िटर्स के लिए कई प्रतियोगिताएं और आकर्षक इनाम भी रखे गए हैं।
इस अवसर पर विजय लक्ष्मी गलूंडिया, डॉ. सोनू जैन, डॉ. सीमा सिंह भाटी, साक्षी भट्ट, नयना जैन, विभा जैन, नेहा माहेश्वरी, रजनी कौर, चयनिका गलूंडिया, कल्पना चोरडिय़ा, डॉ. बलदीप शर्मा, कविता जैन, स्नेहा मलानी, गरिमा राठी, पूनम काबरा,कविता बलदेवा, नवनीत कौर छाबड़ा, मधु जयसवाल, शालिनी भटनागर, योगिनी दक, दीपमाला मेवाड़ा, रुचि चोरडिय़ा आदि मौजूद रहे।
तीन दिवसीय कैट उड़ान एग्जीबिशन का हुआ शुभारंभ, पहले दिन उमड़े शहरवासी
