उदयपुर की तीन बेटियों ने हासिल किया कराटे में ब्लैक बेल्ट

उदयपुर। विगत वर्ष 23 नवंबर को आयोजित हुई कराटे ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग में एक्सट्रीम मार्शल आर्ट्स के तीन बालिकाओं ने सफलता हासिल की।
एक्सट्रीम मार्शल आर्ट्स राजस्थान के डायरेक्टर संजू सिंह ने बताया कि तीनों बालिकाओं को ब्लैक बेल्ट और सर्टिफिकेट  देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलवर मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग के जिला नोडल अधिकारी डॉ.सुखवीर तंवर व  ए नाइस कोच एंड नेशनल बॉक्सिंग प्लेयर वर्धमान सिंह नरेगा थे। ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाली बालिकाओं में
अक्षय लोगनाथन,समिष्ठा गहलोत,शांभवी लोगनाथन शामिल थी।
सेन्सेई संजू सिंह ने तीनों बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और समर्पण के माध्यम से तीनों कराटे खेल में आने वाले समय में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
इन बालिकाओं को शुभकामनाएं देने वालों में’ कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजर के प्रेसिडेंट भरत शर्मा जी, जनरल सेक्रेटरी संजीव जांगड़ा,एक्सट्रीम मार्शल आर्ट्स इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर और इंडियन कराटे टीम कप्तान सेन्सेई अनिकेत गुप्ता एवं  दीपिका दीवान, अख्तर, नवीन बिंदिया, बसु, राजसंचू, धर्मेंद्र, संस्कार पार्थ वेद आदित्य सिंह शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!