व्यापार, युवा ऊर्जा और निर्माण क्षेत्र को एक मंच पर लाने वाला यह आयोजन रहा बेहद सफल : मुकेश माधवानी 

उदयपुर में बीसीआई की तिकड़ी बैठकों में दिखा व्यावसायिक ऊर्जा का नया उत्साह 

उदयपुर, 26 जुलाई। व्यवसायिक नेटवर्किंग के क्षेत्र में एक नई ऊँचाई की ओर बढ़ते बिजनेस सर्कल इंडिया ने उदयपुर में तीन महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन कर यह साबित कर दिया कि जब लक्ष्य स्पष्ट हो और मंच सशक्त हो, तो सफलता दूर नहीं रहती।
रेडिसन ग्रीन होटल में आयोजित बीसीआई चार्टर और बीसीआई युवा की साझा बैठक में अनुभवी उद्यमियों से लेकर युवा लीडर्स तक, सभी ने अपने विचारों और अनुभवों से सभा को प्रेरित किया।
बीसीआई चार्टर चैप्टर अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन ने कहा – “बीसीआई केवल व्यापार नहीं, एक सोच है – सहयोग, विश्वास और सामूहिक विकास की सोच।”
बीसीआई युवा अध्यक्ष दिग्विजय रजक ने भी मंच की युवा दिशा पर जोर देते हुए कहा कि यह युवा उद्यमियों के लिए व्यवसायिक ज्ञान और रणनीतिक विकास का आदर्श मंच है।
बैठक में कई प्रेरक वक्ताओं ने अपनी बात रखी:
 • अर्चना सिंह चारण ने जीवन में अनुशासन और समर्पण का महत्व बताया।
 • सीए अंकित जी ने जीएसटी की जटिलताओं को सरल भाषा में समझाया।
 • विंग कमांडर बीबी महेर ने लक्ष्य आधारित जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी।
 • इस्ट्यरी वर्ल्ड के दुष्यंत जी ने पानी की विविधताओं पर वैज्ञानिक जानकारी साझा की – अल्कलाइन, ब्लेंडिंग और मिनरल वॉटर जैसे विषयों पर उपस्थितजनों को जागरूक किया।
उसी दिन उदयपुर मैरियट होटल में आयोजित बीसीआई निर्माण की बैठक भी चर्चा का केंद्र रही।
बैठक के अध्यक्ष उपेंद्र तातेड़ ने कहा – “निर्माण क्षेत्र के लिए यह एक ऐसा मंच है जहाँ व्यावहारिक ज्ञान और नेटवर्किंग साथ-साथ चलते हैं।”
प्रेज़ेंटेशन सत्र में निर्मल हरपावत और राजू शर्मा ने अनुभव साझा किए, जबकि एजुकेशन स्लॉट में श्री तातेड़ ने निर्माण क्षेत्र की गहराइयों को सरल रूप में प्रस्तुत किया।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने जानकारी दी कि बीसीआई का दायरा अब राष्ट्रीय स्तर पर फैल रहा है, और निकट भविष्य में यह भारत के अग्रणी व्यवसायिक नेटवर्किंग संगठनों में अपना स्थान सुनिश्चित करेगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!