उदयपुर, 8 जुलाई। पिछले वर्षो में केन्द्र सरकार द्वारा अपनाई गई आर्थिक, सामाजिक एवं श्रम सम्बन्धी नीतियों, विशेष रूप से श्रम विरोधी 44 श्रम कानून के बदले चार लेबर कोड लागू करने के केन्द्र के निर्णय के विरोध में केन्द्रीय श्रमिक संगठनों की ओर से 9 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आव्हान किया गया है। इस दिन उदयपुर में भी केन्द्रीय श्रमिक संगठनों की समन्वय समिति उदयपुर की ओर से हड़ताल का समर्थन करते हुए रैली निकाली जाएगी और कलेक्ट्री पर आम सभा की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए समिति के संयोजक पी.एस.खींची ने बताया कि श्रमिक संगठनों की विभिन्न लम्बित मांगों को पूरा कराने की मांग लेकर 9 जुलाई 2025 को उदयपुर में इंटक के जगदीश राज श्रीमाली, सीटू के हीरालाल सालवी, एटक के सुभाष श्रीमाली, एक्टू के शंकरलाल चौधरी, बैंक यूनियन के विनोद कपूर, बीमा यूनियन के मोहन सियाल, एआईयूटीयूसी की लीला शर्मा, अरावली निर्माण मजदूर के गोविन्द ओड, दवा प्रतिनिधि यूनियन के प्रदीप सिंह, किसान यूनियन के विष्णु पटेल, आदिवासी सभा के घनश्यात तावड़, प्रभूलाल भगोरा, प्रेम पारगी, देवीलाल डामोर, घरेलू कामगार यूनियन के नेतृत्व में रैली निकाली जाएगी, जो टाउन हॉल से बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए कलेक्ट्री पहुंचेगी, जहां सभा का आयोजन किया जाएगा तथा राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।