करवा चौथ की पूर्व संध्या पर सोजतिया ज्वेलर्स पर हुई जमकर खरीदारी

खरीदे गये सोने की ज्वेलरी के बराबर चाँदी फ्री

उदयपुर। करवा चौथ की पूर्व संध्या पर सोजतिया ज्वेलर्स पर सोने और चांदी की जबरदस्त खरीदारी हुई। यद्यपि इस वर्ष सोने-चांदी के भाव पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हैं, फिर भी ग्राहकों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई।
सोजतिया ज्वेलर्स के निदेशक डॉ. महेंद्र सोजतिया ने बताया कि नवविवाहित दंपतियों ने एक-दूसरे के लिए सरप्राइज गिफ्ट खरीदे, वहीं कई परिवारों ने अपने प्रियजनों के साथ मिलकर नई ज्वेलरी भी पसंद की।
करवा चैथ भारतीय संस्कृति में अटूट प्रेम और वैवाहिक समर्पण का प्रतीक पर्व है। मान्यता है कि यह व्रत सदियों से महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और मंगलकामना के लिए करती आई हैं। इस दिन मंगलसूत्र, कंगन, बिछिया और सिंदूर डिब्बी जैसी ज्वेलरी को शुभता और वैवाहिक बंधन का प्रतीक माना जाता है।
इसी भावनात्मक अवसर पर सोजतिया ज्वेलर्स पर लाइट वेट से लेकर हेवी डिजाइनर मंगलसूत्रों, सेट्स, पेंडेंट, और गिफ्ट कलेक्शन की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। इस मौके पर ग्राहकों ने लाइट वेट ज्वेलरी, चेन, एयरिंग्स, अंगूठियां, डायमंड ज्वेलरी, तथा पोलकी कलेक्शन की भी खरीदारी की।
डॉ. सोजतिया ने बताया कि बढ़े हुए भावों को देखते हुए सोजतिया ज्वेलर्स ने अपने वर्कशॉप में कम वजन की ज्वेलरी का विशेष निर्माण कराया, जिससे ग्राहकों का बजट संतुलित बना रहे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सोजतिया ब्रांड के 99.9ः शुद्ध चांदी के सिक्के, पायलें, बरतन, और मूर्तियाँ भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहीं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!