सरकारी स्कूल में चोरी, मामला दर्ज

उदयपुर, 19 अक्टूबर : जिले के मावली थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय आसोलिया की मादडी की अध्यापिका गायत्री पत्नी सतीश निवासी सेक्टर—4 ने बताया कि बीते गुरुवार को अज्ञात चोर स्कूल की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और जरूरी सामान के साथ अक्षय दान पात्र में रखी पूरी धनराशि लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मारपीट करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज
उदयपुर, 19 अक्टूबर : जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरोपियों द्वारा किसी के घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। किशनलाल पुत्र लोगरलाल निवासी विजयपुरा वल्लभनगर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 10 अक्टूबर की रात को कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने हमले में शामिल उसके गांव के ही आरोपी नारू व ओंकार पुत्र परथा, हीरा पुत्र लेहरू तथा पना पुत्र नारू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!