श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा की दो दिवसीय बैठक 31 से दिल्ली में,जैन जनगणना पर होगा मंथन

उदयपुर। श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा की दो दिवसीय बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज जैन गंगवाल की अध्यक्षता में 31 से दिल्ली में आयोजित होगी। जिसमें विभिन्न मुद्दों के अलावा जैन जनगणना पर गहन मंथन होगा।
महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुन्दरलाल डागरिया ने बताया कि इस दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन मुख्य कार्यक्रम में जैन जनगणना आवश्यकता एवं पृष्ठभूमि,जैन जनगणना कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा,चारों संस्थानों के सरकारी मामलों को सुलझाने के लिए कॉमन न्युनतम कार्यक्रम, सभी राज्यों में महावीर जयंती सहित समस्त सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों का आयोजन चारों संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में किए जाने पर विचार,सरकार के समक्ष हेतु प्रमाणिक आँकड़ों के साथ मांग-पत्र प्रस्तुत करने पर विचार, सरकारी आँकड़ों एवं वास्तविक जनसंख्या में अंतर कम जनसंख्या दर्शाए जाने के कारण,एकजुटता एवं जागरूकता का आह्वान तथा सुझाव एवं विचार-विमर्श सत्र पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के विचार साझा किये जायंेगे। डागरिया ने बताया कि बैठक में सम्मेद शिखर गिरनार सिद्ध क्षेत्र पर भी विचार किया जायेगा।
डागरिया ने बताया कि 108 प्रज्ञा सागर महाराज,राजेन्द्र सुरीश्वर महाराज,सुभद्रमुनि महाराज एवं आचार्य महाश्रमण का आशीर्वाद एवं सनिध्य मिलेगा। बैठक मंे देशभर से संस्था प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उदयपुर से इस बैठक में सुन्दरलाल डागरिया,राजेश शाह,रोशनलाल चित्तौड़ा,अशोक जेतावत, राजेन्द्र कोठारी,रोशनलाल गदावत आदि भाग लेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!