डूंगरपुर, 06 जून (ब्यूरो)। शहर के पुलिस लाइन के पास आदर्श नगर में चोरी की वारदात हुई है। चोर ने बुधवार रात को खिड़की तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। मकान मालिक के कमरे को बाहर से बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह उठने पर बाहर से कमरा बंद होने का अहसास हुआ। पड़ोसी को बुला कर कमरा खोल कर पुलिस को सूचना दी। शहर के आदर्श नगर के हेमेंद्र मेहता के घर बुधवार रात को चोरी की वारदात हुई। पुलिस लाइन और महिला थाने के सामने की कॉलोनी में चोरों ने देर रात को खिड़की की लोहे की जाली तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। मकान मालिक हेमेंद्र मेहता अपने कमरे में अंदर सोए थे। चोर ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर दिया। कमरे की कुंडी को कपड़े से बांध दिया। इसके बाद ड्राइंग रूम, किचन और बेटे के कमरे में समान बिखर कर चोरी की वारदात की। उन्होंने 2 तोले का सोने का मंगल सूत्र और 8 हजार तक नगद राशि चुरा ले गए। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।
खिड़की तोड़ कर अंदर घुसे चोर, दंपति के कमरे को आगे से बंद कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
