उदयपुर, 29 जनवरी: उदयपुर शहर व आसपास क्षेत्र में बीती रात और गुरुवार को तापमान और लुढ़क गया। इससे सर्दी बढ़ने के साथ ही गलन महसूस होने लगी। दिनभर आसमान बादलों से ढका रहा।
शहर व आसपास क्षेत्र में गुरुवार को सुबह धुंध छाई रही। दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और हवा चलने से वातावरण में ठंडक बढ़ गई। दोपहर बाद ठिठुरन बढ़ गई और शाम होते होते गलन महसूस होने लगी। मौसम कार्यालय डबोक के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 08.0 डिग्री दर्ज किया गया जो बुधवार को क्रमश: 22.7 डिग्री व 09.6 डिग्री था। बीते चौबीस घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 3.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट आई।
युवती का अपहरण कर होटल में किया दुष्कर्म
उदयपुर, 29 जनवरी: जिले के ओगणा क्षेत्र में दो दिन पूर्व युवती का कार में अपहरण करके होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने ल्याउ तरपाल सायरा हाल ओगणा निवासी भारत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने 27 जनवरी को सुबह चौहानवास से कार में उसका अपहरण कर अटाटिया स्थित मून लाईट होटल में ले गया और वहां उससे दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
उदयपुर, 29 जनवरी: जिले के ओगणा क्षेत्र में गेजवी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस के अनुसार माल्दर कला माण्डवा निवासी खीमा गरासिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई राजू गरासिया चचेरे भाई शंकर के साथ बाईक पर कार्यक्रम में गए थे। रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से राजू की मौत हो गई जबकि शंकर घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
अपहरण व मारपीट से आहत युवक ने खाया सेल्फोज
उदयपुर, 29 जनवरी: जिले के डबोक क्षेत्र में अपहरण व मारपीट से आहत युवक द्वारा सेल्फोज की गोलिया खा लेने से उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार रेला ओरड़ी निवासी किशन सिंह देवड़ा ने खेजड़ी का कुआ (तरपाल) गोगुंदा निवासी जितेंद्रसिंह पुत्र गोविंद सिंह सिसोदिया सहित चार जनों के खिलाफ डबोक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसका व उसके बेटे का अपहरण कर ले गए और मारपीट की। इससे आहत पुत्र सुरेंद्र सिंह ने 27 जनवरी को रात सेल्फोज की गोलियां खा ली जिससे तबियत खराब होने पर उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उपनिरीक्षक बाबूलाल मामले की जांच कर रहे हैं।
सूने मकान से गहने व रुपए चोरी
उदयपुर, 29 जनवरी: शहर के गोवर्धनविलास क्षेत्र में सूने मकान से अज्ञात चोर जेवर व रुपए चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार धोलीमगरी निवासी दिनेश गमेती ने गोवर्धनविलास थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 27 जनवरी को देवाली स्थित उसके सूने मकान से अज्ञात चोर गहने व रुपए चुरा ले गए।
धोखे से वृद्ध से सोने की अंगूठी व चैन ले भागे बदमाश
उदयपुर, 29 जनवरी: शहर के हिरणमगरी सेक्टर-14 क्षेत्र में बुधवार शाम को वृद्ध के साथ धोखाधड़ी करते हुए सोने की अंगूठी व चैन लेकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस के अनुसार 75 वर्षीय बसंतीलाल चौबीसा ने सविना थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि सेक्टर-14 में बुधवार शाम करीब सात बजे उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए अज्ञात बदमाश पहनी हुई सोने की अंगूठी व चैन लेकर फरार हो गए।
